Dhamtari news today : भाजपाई द्वारा दहन किया मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्रियों का पुतला , मुकदर्शक बनी रही पुलिस

Dhamtari news today :

Dhamtari news today :  मुकदर्शक बनी रही पुलिस

Dhamtari news today :  धमतरी– भाजपा के पूर्व मंत्री के निर्धारित भिलाई के कार्यक्रम में पथराव के विरुद्ध में 20 दिसंबर को धमतरी युवा मोर्चा एवं शहर भाजपा और बजरंग दल के सदस्य द्वारा प्रतिबंधित स्थान नेशनल हाईवे एवं शहर के मुख्य चौराहे पर प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा मंत्रिमंडल के 13 मंत्रियों समेत मुख्य चौराहे पर पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था ।

Dhamtari news today :  जिस जगह मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री का पुतला दहन किया गया। वह स्थान नेशनल हाईवे शहर का मुख्य चौराहा मकई चौक कहलाता है। जहां लगातार छोटी बड़ी गाड़ी का आना-जाना निरंतर चलता रहता है । अब सवाल यह उठता है । कि प्रतिबंधित जगह पर किसके द्वारा परमिशन दिया गया।

Dhamtari news today :  उक्त पुतला दहन कार्यक्रम पर बड़ी घटना होते होते बची । मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगाया गया था । आग भभकने के कारण खुद भाजपाई जलते जलते बचे थे ।

ज्ञात हो कि धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम के लिए शहर के अंदर गांधी मैदान पर सुनिश्चित किया गया है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे के मुख्य चौराहे पर परमिशन कैसे दिया गया । एवं उस वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा क्यों नहीं रोका गया। और ना ही । भाजपाइयों को हटाया गया।

और ना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य मंत्रियों का पुतला को छीनने का कोई प्रयास क्यों नहीं किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्री के पुतला दहन पर पुलिस प्रशासन मुकदर्शक क्यों बनी रही।

पुतला दहन के वक्त प्रदेश मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री के ऊपर अभद्र नारेबाजी किया गया। भाजपाइयों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री का पुतला दहन प्रतिबंधित जगह पर करने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्री के ऊपर अभद्र पूर्ण नारेबाजी तथा पोस्टर फाडे जाने के विरोध मे शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एकजुट हो कर ।


गांधी मैदान में उपस्थित होकर सिटी कोतवाली में एक लिखित शिकायत कर एफ आई आर दर्ज कराई । शहर युवा मोर्चा तथा शहर के भाजपा के सदस्य और बजरंग दल द्वारा पुतला दहन एवं पोस्टर फाडे जाने तथा पुतला दहन कार्यक्रम पर डयूटी पर उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों के ऊपर सक्त से सक्त कार्यवाही करने की मांग की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU