Dhamtari News : गोड़ समाज ने मनाया शहादत दिवस, महापौर विजय देवांगन ने मोटरसाइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

Dhamtari News : गोड़ समाज ने मनाया शहादत दिवस, महापौर विजय देवांगन ने मोटरसाइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

Dhamtari News : गोड़ समाज ने मनाया शहादत दिवस, महापौर विजय देवांगन ने मोटरसाइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

Dhamtari News : धमतरी/ गोड़ समाज विकास समिति धमतरी के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह समुदायिक भवन स्थित छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा में माल्यार्पण कर 165

Bhojpuri Actress Namrata : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता के बोल्ड पोज से इंटरनेट पर लगी आग, तस्वीरें देखकर छूट जाएंगे पसीने

Dhamtari News : वॉ शहादत दिवस मनाया गया शहीद वीर नारायण का जन्म 1795 में सोनाखान रामसाय बिंझवार जमीदार परिवार में हुआ था। उनके पिता जीवनभर अंग्रेजों और भोसले के विरुद्ध संघर्ष करते रहे। शहीद वीर

नारायण भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए अंग्रेजों से लड़ते रहे। 10 दिसंबर 1857 को उन्हें रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फांसी पर लटकाया गया था। शहादत दिवस के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर

विजय देवांगन रहे, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी सहित अतिथियों ने वीर नारायण सिंह के द्वारा देशराष्ट्र निर्माण में दिए गए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।


महापौर विजय देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत वीर नारायण सिंह ने सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ की जनता में देशभक्ति का की

https://jandhara24.com/news/131348/india-vs-ban-3rd-odi-match/

भावना का संचार किया। सन् 1856 के भयानक अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कठिन संघर्ष किया और अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद वीर

नारायण सिंह के देश की आजादी तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण, बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने ने कहा की छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम

 

सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस 10 दिसंबर को है। 1857 में रायपुर के जयस्तंभ चौक पर अंग्रेजों ने वीर नारायण सिंह को फांसी पर लटकाने के बाद तोप से उड़ा दिया था। भारतीय

स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवशाली इतिहास में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।

तत्पश्चात समाज के युवाओं द्वारा वीर मेला राजा राव पठार तक आयोजित मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर वीर मेला राजाराव पठार के लिए रवाना किया गया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय ईश्वर देवांगन,आकाश गोलछा, सदस्य जीव जंतु बोर्ड मदन मोहन खंडेलवाल, सदस्य मदरसा बोर्ड असरफ रोकड़िया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार,

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, नगर निगम पार्षद राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, नीलू पवार, कमलेश सोनकर, वरिष्ठ नेता होरी लाल साहू,शास्त्री सोनवानी, वीना देवांगन,अंबर चंद्राकर, गणेश्वरी कॉमढ़े,आशीष बंगानी, संजय देवांगन,जय श्रीवास्तव,

समाज के प्रमुख शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष,आनंद राम ठाकुर संरक्षक,जयपाल सिंह ध्रुव तह.अध्यक्ष, संतोष ध्रुव कोषाध्यक्ष,शिव नेताम सामाजिक कार्यकर्ता,हरिशंकर मरकाम,कृष्णा नेताम,दिग्विजय

सिंह,टिकेश मंडावी,नीरज मंडावी,हेमंत पाले,रवि नेताम,शंकर नेताम, चंद्रप्रभा नेताम दुर्गा नेताम दीपिका ध्रुव मोनिका नेताम सही समाज जन अधिक संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU