Dhamtari News : नागरिक की सुविधा में हुआ विस्तार, वार्डो में लगे शिविर का ले रहे लाभ

Dhamtari News : नागरिक की सुविधा में हुआ विस्तार, वार्डो में लगे शिविर का ले रहे लाभ

Dhamtari News : नागरिक की सुविधा में हुआ विस्तार, वार्डो में लगे शिविर का ले रहे लाभ

 

धमतरी/निगम प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे प्रशासन आपके द्वार शिविर बुधवार को जालमपुर स्कूल भवन में सुबह 8:00 से 1:00 तक लगाया गया।,विशेष रूप से निगम के आयुक्त विनय कुमार निगम के अधिकारी/कर्मचारी के साथ उपस्थित रहे।

https://jandhara24.com/news/151002/indias-28-most-wanted-gangsters/

25 आवेदन हुए प्राप्त
शिविर में करीब 25 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एचपी में आवास दिलाने,पेंशन राशि दिलाने, पट्टा दिलाने,पीएम आवास दिलाने गरीबी रेखा कार्ड बनवाने जैसे समस्या सामने आई।

CG Bastaria Cold Drink : शरीर को लू की चपेट से बचाने के लिए जरूर सेवन करें ये बस्तरिया कोल्डड्रिंक

शासकीय माध्यमिक शाला जमालपुर के शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर के शिक्षकों द्वारा शिविर में आयुक्त विनय कुमार से मिलकर निवेदन करते हुए ज्ञापन सोते हुए कहा कि स्कूल के मेन गेट से लेकर स्टाफ

रूम तक वॉशरूम तक पेवर ब्लॉक लगाने जिससे वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो, मैन गेट एवं शौचालय की मरम्मत कराने के लिए निवेदन किया गया।

शिविर में कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, सहायक अभियंता विजय मेहरा,प्रभारी राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम, ,उप अभियंता,कमलेश ठाकुर,लोमेश देवांगन,नमिता

नागवंशी,सामर्थ रणसिंह,मंगलू निर्मलकर, वेद साहू एवं निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

कल दानी टोला स्कूल भवन में होगा शिविर का आयोजन

बुधवार सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दानी टोला विंध्यवासिनी,महात्मा गांधी वार्ड वासी के लिए शिविर लगाया जाएगा।

जिसमें आम नागरिक निगम प्रशासन से सबंधित समस्याओं को रखकर निराकरण पा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU