Dhamtari News : डेयरी संचालकों को निगम देगी सस्ती भूमि, 57 रु. वर्गफीट में भूमि का होगा आवंटन, 5 से 29 अप्रैल तक कर सकते है आवदेन

Dhamtari News : डेयरी संचालकों को निगम देगी सस्ती भूमि, 57 रु. वर्गफीट में भूमि का होगा आवंटन, 5 से 29 अप्रैल तक कर सकते है आवदेन

 

Dhamtari News : धमतरी / बेसहारा मवेशियों और गोबर की गंदगी से शहरवासी हलाकान हैं। हाईवे व शहर से जुड़ी अन्य सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में नगर निगम गोकुल नगर बसाने के लिए

https://jandhara24.com/news/151002/indias-28-most-wanted-gangsters/

Dhamtari News : 300 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की जमीन को 57 रुपये स्क्वायर फीट में डेयरी संचालकों को देगा कीमती जमीन को पाने अब डेयरी संचालक सामने आ रहे हैं। जमीन के लिए संचालक पांच से 29 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

Fashion & Beauty : बढ़ रहा है बालों के लिए इस तरह का कलर ट्रेंड
शहर के 40 वार्डो में 108 डेयरियां संचालित हैं। सभी डेयरियां आवासीय जगहों पर हैं, जो हजारों परिवारों के लिए मुसीबत बनी हुई है। लंबे समय से आसपास रहने वाले

परिवार डेयरी की गंदगी से परेशान हैं। शहर की नालियां गोबर से बजबजाती हैं। लंबे समय से शहरवासी शहर के भीतर संचालित डेयरियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसे

गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने अब भटगांव सोरम मार्ग पर गोकुलनगर, बसाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। डेयरी संचालकों को 300 से 400 रुपये प्रति स्क्वायर

फीट की कीमती जमीन को मात्र 57 रुपये में बेची रही है। सस्ते दाम पर जमीन मिलना डेयरी संचालकों के लिए किस्मत की बात है। महापौर विजय देवांगन आयुक्त विनय

कुमार में कुछ दिन पूर्व डेयरी संचालकों के साथ बैठकर गोकुल नगर बसाने में हो रहे दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए जमीन का रेट कम कर दिया।

महापौर ने बताया कि जमीन देने के लिए डेयरी संचालकों को 5 से 29 अप्रैल तक आवेदन मंगाया गया है,
गोकुलनगर में तमाम सुविधा उपलब्ध कराएंगे
महापौर विजय देवांगन ने बताया कि भटगांव सोरम मार्ग पर गोकुल नगर बसाने की पूरी तैयार है। इसे जल्द ही बसाया जाएगा। यहां के लिए विकास शुल्क माफ कर दिया गया

है। गोकुल नगर के लिए – चिन्हांकित जगह पर तालाब,जंगल है, जो मवेशियों के लिए बेहतर वातावरण है। निगम ने दो मोटर पंप खनन कराया

गया है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जमीन आवंटित की जाएगी। नए सिरे से संचालकों से आवेदन मंगाया गया है। यहां पाइपलाइन,लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU