Dhamtari News : दानीटोला वार्ड में अटल आवास पास सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन महपौर की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों संपन्न

Dhamtari News : दानीटोला वार्ड में अटल आवास पास सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन महपौर की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों संपन्न

 

Dhamtari News : भवन निर्माण के बाद वार्ड वासियों के लोगों को कार्यक्रम के लिए मिल जाएगा सर्वसुविधायुक्त भवन-विजय देवांगन

https://jandhara24.com/news/147478/latest-crime-news-husband-reached-his-in-laws-house-in-the-middle-of-the-night-to-pick-up-his-wife-thinking-her-to-be-a-thief/

Dhamtari News : धमतरी/ दानीटोला वार्ड,अटल आवास में सामुदायिक भवन मे 5 लाख के लागत से भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य कमलेश सोनकर,वार्ड पार्षद अज्जु देशलहरे,पार्षद दीपक सोनकर,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,वार्ड के वरिष्ठ गंगा राम देशलहरा,जगदीश साहू,नैया राम सूर्यवंशी के हाथों सम्पन्न हुआ।

Maa Karma Jayanti : लोहरसीं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मां कर्मा जयंती, विधायक रंजना साहू शामिल होकर शेड निर्माण का किया लोकार्पण
सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम,वार्ड पार्षद अज्जु देशलहरे एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।


भूमि पूजन के पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर विजय देवांगन ने कहा की दानीटोला वार्ड अटल आवास मे सामुदायिक भवन निर्माण के बाद वार्ड वासियों सहित आस-पास के लोग अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव होने से निजी

‘संचालकों द्वारा हजारो रुपए का किराया वसूला जाता है। इस भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी और बहुत जल्द है यह भवन लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा,भवन निर्माण से आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते हैं।

इस दौरान इंजीनियर लोमश देवांगन,आशुतोष खरे,अनिल कुरै,अशोक बघेल,राजू कुरै,शिवनाथ विश्वकर्मा,महेश साहू,पवन साहू,परमिला सोनवानी वंदना देशलहरे,किरण टंडन,रमा डहरे,नरेंद्र साहू,थानसिंह साहू,भुषण जांगड़े,सोनू देशलहरे,जितेंद्र देशलहरे,गैंद राम देशलहरा,चंदू लाल देशलहरा,उमेश देशलहरा,कुलेश्वर देशलहरा,अंजोर दास कोसरे,बुधारू ध्रुव,अनंदी राम साहू,रूपनारायण, सोनू, सहित अधिक संख्या मे वार्डवासी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU