Dhamtari News : धमतरी जिला देवांगन समाज का दो दिवसीय 58 वा वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

Dhamtari News : धमतरी जिला देवांगन समाज का दो दिवसीय 58 वा वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

Dhamtari News : धमतरी जिला देवांगन समाज का दो दिवसीय 58 वा वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

 

Dhamtari News : धमतरी/ जिला देवांगन समाज का दो दिवसीय 58 वा वार्षिक सम्मेलन सुपेला मण्डल अंतर्गत ग्राम मोखा में सम्पन्न हुई । प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छ.शासन, अध्यक्षता भोलानाथ देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज धमतरी,अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में विजय देवांगन

https://jandhara24.com/news/147478/latest-crime-news-husband-reached-his-in-laws-house-in-the-middle-of-the-night-to-pick-up-his-wife-thinking-her-to-be-a-thief/

Dhamtari News : महापौर धमतरी,मोहन लालवानी अध्यक्ष निशक्तजन आयोग,विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरुद, पुष्पलता देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा,शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद,तारिणी चंद्राकर सभापति जिला पंचायत,पुष्पा चंद्रशेखर साहू सरपंच मड़ईभाठा, रामगोपाल देवांगन पूर्व प्रदेशाध्यक

Dantewada 20 March 2023 : नियमितीकरण की जानकारी नहीं, तो काम बंद

देवांगन समाज,केदार देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज बालोद,भरत नाहर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा उपस्थित थे । इसी प्रकार द्वितीय दिवस समापन समारोह के मुख्य अतिथि चुन्नी लाल साहू सांसद महासमुंद अध्यक्षता भोलानाथ देवांगन विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजना साहू विधायक धमतरी श्रीमती दमयंती केशव साहू श्रीमती लिलेश्वरी चेतन

देवांगन मानिक राम साहू उपस्थित थे । समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं ,कलाकारी चित्रकारी करने वाले युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर गिरीश देवांगन ने मड़ाईभाठा से अमलीडीह तक सड़क बनाए जाने की घोषणा की।धमतरी विधायक ने ग्राम मोखा में सामाजिक भवन हेतु 5 लाख

रु,की घोषणा की गई सांसद महोदय ने ग्राम मोखा में मुक्तिधाम पहुंच मार्ग सुपेला एवम कुर्रा में सामाजिक भवन बनाए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,अंबर चंद्राकर,जिला देवांगन समाज के पदाधिकारी सभी मण्डल के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में देवांगन समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU