Dhamtari News : यातायात पुलिस द्वारा आवारा मवेशियों को भेजा गया कांजी हाउस

Dhamtari News : यातायात पुलिस द्वारा आवारा मवेशियों को भेजा गया कांजी हाउस

 

मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को दी गई समझाईश

Dhamtari News : धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा हमराह स्टॉफ यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके एंव यातायात स्टॉफ के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को दुर्घटना रहित सूचारू रूप से संचालित करने के लिये निरंतर कार्य

https://jandhara24.com/news/146698/salman-khan-black-buck-case/

Dhamtari News : कर रहे है, शहर के डेयरी संचालको द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है, जिससे मवेशियां मार्ग में आकर बैठ जाती है मवेशियों के बैठने से आवागमन करने वाले वाहन चालको को आने जाने में परेशानी होने के साथ ही दुर्घटना के शिकार हो जाते है

जिससे जन-हानी के साथ ही पशु हानी होती है, जिसके बचाव हेतु नगर निगम के सहयोग से काउ कैचर टीम के द्वारा रूद्री मार्ग में आवारा घुमने व बैठे रहने वाले पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस में भेजा गया।

Municipal Corporation Dhamtari : आमापारा वार्ड एवं सदर उत्तर वार्ड में आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं वार्ड वासियों के हाथों हुआ

साथ ही यातायात व्यवस्था के दौरान रत्नाबांधा चौक से पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस तक मार्ग को बाधित कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को मार्ग से हटाकर बताया गया कि आप लोगो के द्वारा मार्ग में दुकान लगाने से ग्राहको के द्वारा मार्ग पर खडे होकर सामान खरीदी करने से मार्ग सकरा हो जाता है

जिससे दुर्घटना की संभावना बढ जाती है, दुर्घटना से बचाव व सुगम यातायात हेतु मार्ग किनारे दोबारा दुकान नही लगाने समझाईश दिया गया ।

यातायात पुलिस डेयरी संचालक एंव मवेशी मालिको से अपील करती है कि अपने मवेशियों को आवारा न छोडे मवेशियों के मार्ग में आ जाने से यातायात बाधित होती है, साथ ही आने जाने वाले लोगो को परेशानी होने के साथ ही दुर्घटना होने से जान माल की नुकसान से बचाई जा सकती है।

मार्ग में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को यातायात पुलिस अपील करती है कि मार्ग पर सामान रखकर व्यवसाय न करें मार्ग में व्यवसाय करने से दुर्घटना की संभावना बढ जाती है साथ ही मार्ग अवरूद्ध होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। अच्छे शहरी होने का परिचय दे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU