Dhamtari News : होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा की गयी अपराधिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही 257 लोगो गिरफ्तार

Dhamtari News : होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा की गयी अपराधिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही 257 लोगो गिरफ्तार

Dhamtari News : होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा की गयी अपराधिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही 257 लोगो गिरफ्तार

 

Dhamtari News : धमतरी /रायपुर रेज के जिला धमतरी में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ हुसैन शेख के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के नेतृत्व में दिनांक 04/05/03.23 को अलग अलग अनुभागों में टीम बनाकर समस्त थाना वार कौबिंग सर्चिंग गश्त कराया गया जिसमें गुंडा बमदाश, निगरानी बदमाश संदेहीयों स्थायी वारंटी गिरफ्तारी वारंटीयों का सर्च अभियान चलाया गया था।

https://jandhara24.com/news/145529/bhopal-mp-news-2/

Dhamtari News : अनाश्यक घुमने वाले असामाजिक तत्वों को धमतरी पुलिस द्वारा पूछताछ करेगी एवं भीड भाड वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान आम स्थान सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों सदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए ।

इस अभियान के तहत धमतरी पुलिस के द्वारा आनलाईन बटंची चाकु मगांने वालो से बटंची चाकु स्वेच्छा से जमा करने हेतू अपील की गयी थी जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस के समक्ष कुल 34 बटंची चाकु लाकर जमा की गयी जिसमें कुछ नाबालिग भी शामिल थे।

Lifestyle : चेहरे पर लगाएं संतरे के ये फेस पैक, त्वचा संबंधित समस्याएं होंगी दूर

इस अभियान के तहत जिला धमतरी में कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया :-

आबकारी एक्ट की कार्यवाही-: दिनांक 04.03.23 से 05.03.23 तक कार्यवाही –

34 (2) आबकारी एक्ट में 02 प्रकरण

34 (1) आबकारी एक्ट में 08 प्रकरण

36 (च) आबकारी एक्ट में 14 प्रकरण 36 (सी) आबकारी एक्ट में 26 प्रकरण

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दिनांक 04.03.23 से 05.03.23 तक कार्यवाही

107 / 116 जा०फौ0 में कुल 127 प्रकरण में 159. व्यक्ति, 151 जाफौ0 में 32 प्रकरण में 33 व्यक्ति,

110 जाफो0 में 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति 145 जाफोo में 01 प्रकरण 04 व्यक्ति

गुंडा बदमाश – – निगरानी बदमाश 13 व्यक्ति – संदेही 21 व्यक्ति – 24 व्यक्ति

यातायात पुलिस द्वारा भी अलग अलग मामले में कार्यवाही दिनांक 01.03.23 से 05.03.23 तक

यातायात नियम का उल्लंघन 45 प्रकरण 13500 रूपये

तीन सवारी 07 प्रकरण 2100 रूपये

बिना लायसेंस वाहन चालन 04 प्रकरण 4000 रूपये – नो पार्किंग 24 प्रकरण 7200 रूपये नाबालिक द्वारा वाहन चालन – 02 प्रकरण 3000 रूपये पुलिस अधिकारी की आदेश की अवहेलना 14 प्रकरण 7800 रूपये – आम रोड पर वाहन खडी करना 05 प्रकरण 1500 रूपये यान मे अधिकृत हस्तक्षेप 02 प्रकरण

2000 रूपये – तेजगति से वाहन चलाना – 06 प्रकरण 14,000 रूपये मौके पर वाहन का कागजात पेश नहीं करना 11 प्रकरण 3300 रूपये – बिना सीट बैल्ट लगाये वाहन चलाना 03 प्रकरण 1500 रूपये – शराब सेवन कर वाहन चलाना 02 प्रकरण

कुल 125 प्रकरण समन शुल्क 59900 रूपये कार्यवाही किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU