Dhamtari News : आम जनता की शिकवा – शिकायतों को सुलझाने महापौर ने लगाया जनचौपाल

Dhamtari News : आम जनता की शिकवा – शिकायतों को सुलझाने महापौर ने लगाया जनचौपाल

धमतरी/संवेदनशील महापौर विजय देवांगन द्वारा लगातार आम नागरिकों की समस्या को सुनने,नागरिकों तक पहुंचने के उद्देश्य से आपका महापौर आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता के बाद वार्ड वार्ड जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

Zorawar Mountain Tank : चीनी सेना की जड़ें हिला देगा इंडियन आर्मी का Zorawar, देश का पहला Mountain Tank…जानिए खासियत

इसी क्रम मे मंगलवार सुबह 8 बजे से सरदार वल्लभभाई पटेल एवं बठेना वार्ड के नागरिकों की समस्या सुनने आयुक्त विनय कुमार एवं निगम के आला अमला के साथ शीतला मंदिर के पास जन चौपाल लगाया।

सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल एवं बठेना वार्ड के नागरिकों ने महापौर का स्वागत करते हुए किए जा रहे विकास कार्यों पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
महापौर ने नागरिकों की मांगों को सुनते की विभिन्न घोषणाएं


जन चौपाल के दौरान पार्षद एवं नागरिकों द्वारा विभिन्न मांगे की गई जिस पर महापौर ने स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने तत्काल हमर क्लीनिक अस्पताल के तहत संयुक्त रूप से दोनों वार्डो के नागरिकों के लिए अस्पताल बनवाने की सहमति देते हुए जल्द ही निर्माण कार्य चालू कराने का आश्वासन दिया।

https://jandhara24.com/news/132849/cryptocurrency/
तत्काल 19 लाख रूपए के विकास कार्यों की घोषणा
श्याम नगर बठेना वार्ड में 7 लाख की रोड नाली निर्माण,दोनो वार्डो में 2 लाख 50 हजार का एक एक रंगमंच बनवाने,सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में 7 लाखों रुपए की अनुमानित राशि से समुदायिक भवन की,जल जीवन मिशन के तहत जहां पाइपलाइन विस्तार नहीं किया गया वहा पाइप लाइन विस्तार जल्दी ही पूर्ण कराने की घोषणा किया गया।
समस्याओं को बारी-बारी से सुना और प्राथमिकता के आधार पर तत्काल अधिकारियों को इसके निराकरण के दिए निर्देश


पार्षद एवं नागरिकों द्वारा बहुत सी मांगे रखी गई जिसको बारी-बारी महापौर ने सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर क्रमबद्ध तरीके से समस्याओं को समाधान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। साथ ही उक्त वार्ड में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या है जिसके लिए महापौर ने अधिकारियों को वहां के नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर पानी निकासी हेतु नालियों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। साफ सफाई जैसी समस्याओं पर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल सफाई करवाने,बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया।
सर्वे सूची में सामिल 13 नागरिकों का गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने का दिया निर्देश
जन चौपाल के दौरान पार्षद श्यामलाल नेताम द्वारा सर्वे सूची में शामिल 13 नागरिकों की गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने का निवेदन किया गया, जिस पर महापौर ने राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर को तीन दिवस के भीतर राशन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन लगवाने का दिया निर्देश
बठेना वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नल कनेक्शन की मांग की गई जिस पर महापौर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल नल कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया।
पट्टे की मांग पर महापौर ने विधिवत तहसील कार्यालय में आवेदन लगाने कहा
बठेना वार्ड के नागरिकों ने पट्टा दिलाने की प्रमुख मांग की गई जिस पर महापौर ने हितग्राहियों से कहा आप विधिवत तहसीलऑफिस में आवेदन लगाएं, क्योंकि उक्त कार्य निगम के अंतर्गत नही होता,लेकिन मेरे द्वारा संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कर पट्टा दिलाने का निवेदन किया जायेगा।
दोनों वार्डों में किए गए विकास कार्यों का महापौर ने दिया ब्यौरा
महापौर ने उपस्थित नागरिकों को वार्ड में किए जा रहे कार्यो का ब्योरा देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में अब तक कांग्रेस शासन आने के बाद विभिन्न मदो से 2 करोड़ 42 लाख राशि से अधिक विकास कार्यों की स्वीकृति की गई है जिसमें कलमकार राव से आंगनबाड़ी तक, अहीर घर से मित्तल नर्सिंग होम तक,श्याम सिन्हा घर से रोहित सिन्हा घर तक लोकेश्वरी साहू घर के सामने,गोपी घर से लक्ष्मी घर तक तालाब के दक्षिण क्षेत्र में,रामू साहू मंजू साहू घासीराम घर से मेन रोड जैनम हाइट्स तक सीसी रोड निर्माण, एन.एच 30 से जेनम हाइट्स तक बीटी रोड,गुजराती कॉलोनी में आरसीसी नाली एवं पुलिया निर्माण,रामू साहू घर से मेन रोड तक,बलवंत साहू घर से फूल चंद साहू घर तक,मेन रोड से लोकेश्वरी साहू घर तक,शीतला तालाब से कुच्छ तालाब तक, मारुति विहार गुजराती कॉलोनी में,शरद लोहान घर से मेन रोड, जैनम हाइट्स एचपी गैस गोदाम तक कैनाल से गुजराती कॉलोनी मोड तक, गोपी घर से लक्ष्मी घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य,यादव समाज समुदायिक भवन में शौचालय निर्माण कार्य बलवंत साहू घर से फूल चंद साहू घर तक आरसीसी रोड,मेन रोड से शरद लोहाना घर तक बीटी रोड,राजू सिन्हा घर से मेन नाली तक पीसीसी नाली निर्माण कार्य को स्वीकृति दिला कर कार्य करवाया गया है।
बठेना वार्ड में 11 लाख से अधिक राशि से करवाया जा रहा है सामुदायिक भवन का निर्माण
बठेना वार्ड में बुद्ध देव मंदिर के पास करीब 11 लाख 81 हजार की अनुमानित राशि से समुदायिक भवन निर्माण करवाया जा रहा है जो निर्माणधीन है जो कि जल्द कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
साथ ही बठेना वार्ड में 53 लाख से अधिक रुपए के विकास कार्य स्वीकृत कर कार्य किया गया,जिसमे श्याम नगर में, एन एच 30 से पानी टंकी, बुढ़ा देव मंदिर से सुमन साहू घर से भूखन घर तक, देवेंद्र नेताम घर से रामस्वरूप सिन्हा घर तक चिंता घर (पानी टंकी )से शासकीय कन्या स्कूल तक सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल है।
जन चौपाल में ये रही खास बातें
गौरतलब है कि महापौर द्वारा समय-समय पर जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम नागरिक अपनी समस्याओं को खुलकर उनके सामने रख सकें और प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं को निराकरण करने का भरपूर प्रयास कर सके।
मंगलवार को महापौर द्वारा आयोजित जन चौपाल में भारी भीड़ हुई जिसमें कुछ नागरिकों ने महापौर के समक्ष अपनी मांगों को खुल कर रखा तथा महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया कि आपके द्वारा जन चौपाल लगाकर हमारी समस्याओं को सुनने हमारे समक्ष उपस्थित हुए तथा निराकरण करने में प्रयास किया।
जन चौपाल के दौरान यह रहे उपस्थित
एमआईसी सदस्य अवैश हाशमी,पार्षद लुकेश्वरी साहू,श्यामलाल नेताम,कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,स्वास्थ्य अधिकारी सचिन थवाईत,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,नमिता नागवंशी,मंगलु निर्मलकर सहित अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU