Dhamtari News : रक्षित केंद्र धमतरी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’का शुभारंभ

Dhamtari News : रक्षित केंद्र धमतरी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’का शुभारंभ

Dhamtari News : रक्षित केंद्र धमतरी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’का शुभारंभ

 

प्रेस विज्ञप्ति
धमतरी पुलिस-15/11/22

प्रतिभावान छात्रों एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान

सप्ताह भर होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा आज रक्षित केंद्र धमतरी में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Also read  :South Superstar Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा का हुआ निधन, 2 महीने पहले मां ने कहा था अलविदा

उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के नेतृत्व में धमतरी पुलिस द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु बालकों,एवं उनके अभिभावकों और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 14.11.2022 को रक्षित केंद्र धमतरी परिसर में बाल सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में डॉक्टर हीरा महावर , डॉक्टर रचना पदमवार, डॉक्टर प्रिति चांडक, अशोक पवार,गजानन साहू मोनिका सिंह,उषा गुप्ता, कामिनी कौशिक एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में शुभारंभ किया गया,जिन्होंने बाल दिवस पर बच्चों को अपना उद्बोधन दिया।

Also read  :https://jandhara24.com/news/126009/senior-ias-officer-gaurav-dwivedi-will-be-the-new-ceo-of-prasar-bharati-order-issued-by-the-central-government/

‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के शुभारंभ कार्यक्रम के तहत् राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों और विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को मैडल,प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।


साथ ही बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को पेन, चाकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी के भी बच्चों को जिन्होंने पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन में गोल्ड मैडल,सिल्वर मैडल प्राप्त किये हैं उनका भी सम्मान किया गया।

बाल सुरक्षा सप्ताह के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू को नोडल अधिकारी एवं सदस्य उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य द्वारा को नियुक्त किया गया है।
श्रीमती सारिका वैद्य के द्वारा आज का कार्यक्रम का संचालन किया गया।

उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा संचालित ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार जिला मुख्यालय धमतरी के विभिन्न स्थानों में दिनांक 14.11.2022 से 20.11.2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है-

द्वितीय दिवस, दिनांक 15.11.2022 को शासकीय स्कूल,कॉलेजों,अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी जायेगी।

इसी तरह तृतीय दिवस, दिनांक 16.11.2022 को बस स्टैंड में गुड-टच, बैड-टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वच्छता, नशा के दुष्प्रभाव, पीड़ित क्षतिपूर्ति की जानकारी दी जायेगी।

चतुर्थ दिवस, दिनांक 17.11.2022 को जिले के विभिन्न चिन्हांकित स्कूल/काॅलेजों के छात्र/छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी देने के लिये सखी सेंटर एवं थानों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा।

पंचम दिवस, दिनांक 18.11.2022 को बाल गृह,बाल सम्प्रेषण गृह,विशेष गृह,खुला आश्रम गृह में गुड-टच, बैड-टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी।

षष्ठम दिवस, दिनांक 19.11.2022 को छात्रावास/हास्टलों में जाकर गुड-टच, बैड-टच, बाल विवाह, बाल श्रम, पौष्टिक आहार, नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी।

समापन कार्यक्रम: सप्तम दिवस, दिनांक 20.11.2022 को जन संवाद कक्ष में बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बालकों के लिये खेल-कूद, निबंध, कविता और रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन

किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार और सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।

उक्त कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में डॉक्टर हीरा महावर,डॉक्टर  रचना पदमवार,प्रिंति चांडक,प्रिसिंपल अशोक पवार मुनिस्पल स्कूल धमतरी,प्रिंसिपल  नविता तिवारी गोकुलपुर स्कूल धमतरी गजानन साहू

मोनिका सिंह, उषा गुप्ता, कामिनी कौशिक,नीला कापड़िया, जानकी गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,आर.के.मिश्रा
,रक्षित निरीक्षक धमतरी  के.देव राजू, निरी.

शोभा मंडावी,सुबेदार रेवती वर्मा,सउनि. रामावतार राजपूत, चाईल्ड लाईन के कार्यकर्ता मंजू साहू व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, प्रतिभावान छात्र छात्रायें,खिलाड़ी, एवं पालक गण उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU