Dhamtari latest update अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है आदिवासी समाज  : भानुप्रताप सिंह

Dhamtari latest update

Dhamtari latest update अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है आदिवासी समाज  : भानुप्रताप सिंह

Dhamtari latest update धमतरी:- रविवार को राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह धमतरी पहुँचे। पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस पहुँचकर आदिवासी समाज प्रमुखों से मुलाकात की। इस दौरान समाज प्रमुखों ने अनेक विषयों एवं समस्याओं सहित विभिन्न प्रकरणों से आयोग के अध्यक्ष को अवगत कराया। जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने उनका तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Dhamtari latest update जाति सम्बंधित प्रकरणों पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। करीब 2 घण्टों तक उन्होंने आदिवासी प्रमुखों से चर्चा करते हुए आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जनजाति आयोग का गठन ही आदिवासी समाज के हितों और उनके सरंक्षण के लिए गया है। उनकी जो भी समस्या है आयोग उसका संज्ञान लेगा और समाधान करने की पूरी कोशिश करेगा। जनजातियों के हितों रक्षा करना आयोग का दायित्व है।

उन्होंने बताया आदिवासी समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है। अधिकांश कानूनन अधिकार उन्हें मिल रहा है। पेशा कानून में सुधार की बात आ रही है तो उसे भी सुधार के लिए भेजा गया है। अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,कमलनारायण ध्रुव,डॉ.ए.आर.ठाकुर,यु आर गंगराले,देवनाथ नेताम,रूपेन्द्र नगारची,ठाकुर राम नेताम,नन्दा नेताम,गीता नेताम,रामेश्वर मरकाम,शंकर नेताम,सीताराम ध्रुव,मुकेश ध्रुव,दिग्विजय सिंह ध्रुव,बंटी मरकाम,हर्ष मरकाम,फणेन्द्र ध्रुव,परमानन्द ध्रुव,रोहित नगारची,कमलेश नगारची आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU