Dhamtari latest update : किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने मंत्री से मिली विधायक रंजना साहू

Dhamtari latest update :

Dhamtari latest update किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने मंत्री से मिली विधायक रंजना साहू

 

Dhamtari latest update धमतरी – क्षेत्र के किसानों ने कई हज़ार हेक्टेयर जमीन पर धान की फसल लगाई है, जहाँ सिंचाई के बिना फसल चौपट होती दिख रही है। उक्त विषय पर धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विभागीय मंत्री माननीय रविन्द्र चौबे  से मिल कर किसानों को राहत देने शीघ्र सिंचाई हेतु बांधों से पानी छोड़ने की मांग की !

ज्ञात हो कि किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने भी किसानों के साथ कुरूद में चक्काजाम किया था, और समय समय पर विधानसभा सदन में इसकी मांग भी की है तो वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष शशी पवार ने भी किसान मोर्चा के साथ किसानों के विभिन्न विषयों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था !

जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा है कि यह सरकार स्वंय को किसान हितैषी दिखाती है, लंबे समय से किसान रबी फसल के लिए पानी की मांग कर रहे हैं, परंतु यह सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है, इस महत्वपूर्ण मांग पर सरकार की उदासीनता किसानों को परेशानी में डाल रही है, जिससे किसानों को अब फसल के चौपट होने का खतरा महसूस हो रहा है !

Dhamtari latest update  इस सरकार में संवेदनशीलता नाम की कोई बात नहीं है की अन्नदाता किसानों को पानी के लिए यह सरकार तरसा रही है। आगे  साहू ने कहा वर्तमान में सभी बांधों में 70 फीसदी से अधिक पानी है उसके बावजूद किसानों को सिंचाई हेतु पानी नहीं छोड़ना दुख का विषय है, राज्य सरकार शीघ्र किसानों को पानी उपलब्ध कराएं एवं लगातार क्षेत्र में भूजलस्तर गिरने व तालाबों के सुखने के कारण हो रही पानी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में पानी निस्तारि कराएं जाने इसकी मांग विधायक ने विधानसभा में भी की है और आज विभागीय मंत्री से भी मिलकर बांधों से शीघ्र पानी छोड़ने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU