Dhamtari latest update सीसी रोड और शेड निर्माण के लिए सांसद निधि से 10 लाख रूपये स्वीकृत
Dhamtari latest update धमतरी ! लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा पर जनपद पंचायत कुरूद के ग्राम पंचायत नवागांव में सीसी रोड और ग्राम सिहाद में त्रिकुटीधाम यज्ञ स्थल पर शेड निर्माण किया जाएगा।
Dhamtari latest update उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी ने बताया कि उक्त दोनों कार्यों के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत पांच-पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
Bhilai breaking news today : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर ध्वज यात्रा
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कुरूद को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।