Dhamtari latest news : नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Dhamtari latest news :

Dhamtari latest news :  मौके से 01 नग एस0एल0आर0 हथियार, 02 मैग्जीन व 15 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य व अन्य सामग्री बरामद

Dhamtari latest news : धमतरी। जिले में चलाये जा रहे व्यापक नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च पर निकली पुलिस पार्टी पर थाना खल्लारी क्षेत्र के ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हुई है।

 

वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस पार्टी ने मौके स 01 नग एसएलआर हथियार, 02 मैग्जीन व 15 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य व अन्य सामग्री बरामद किया है।

बता दें कि धमतरी जिले में विगत कुछ माह से व्यापक नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को पुलिस अधीक्षक धमतरी के नेतृत्व में पुलिस सर्चिंग टीम सर्च के लिए निकली थी।

 

Dhamtari latest news : इसी दौरान थाना खल्लारी क्षेत्र के ग्राम मुंहकोट-आमझर के जंगल में करीबन 15.30 बजे पूर्व से एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की नीयत से हथियारों से अंधाधुन्ध फ ायरिंग शुरू कर दी। पुलिस सर्चिंग टीम द्वारा सुरक्षार्थ त्वरित नक्सलियों को फ ायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। किंतु नक्सलियों ने लगातार फायरिंग जारी रखा जिसके जवाब में फिर पुलिस पार्टी की ओर से भी आत्मसुरक्षार्थ फ ायरिंग किया गया। करीबन एक घंटे रूक-रूककर दोनो तरफ से फ ायरिंग होती रही। फ ायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी द्वारा जंगल में आसपास सर्चिंग किया गया।

 

सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसके पास ही एक एसएलआर0 रायफल मैग्जीन सहित जिसमें 07 नग जिन्दा कारतूस एवं उसके पि_ू में एसएलआर की एक मैग्जीन जिसमें 08 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य, कॉरडेक्स वायर, टूल बॉक्स (हथियार संबंधी), एक मल्टीमीटर, मोबाईल चार्जर, दवाईयां सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई है। वहीं मृतक नक्सली की पहचान अरूण मण्डावी, सीतानदी एरिया कमेटी सदस्य एवं कमाण्डर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है। मृत नक्सली के उपर शासन द्वारा 05 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। बरामद नक्सली साहित्य एवं सामग्री से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

मृत नक्सली उक्त नक्सली की गतिविधियों में शामिल था –

(01) माह अप्रेल-मई वर्ष 2022 मे उड़ीसा राज्य के सोनाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम भालूडीही के जंगल मे पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था।
(02) उड़ीसा राज्य के सोनाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम मटावेड्डा तथा ग्राम ताराझर के राजाडेरा जंगल मे हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था।
(03) दिनांक 12.04.2024 के एकावारी जंगल मे हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में वर्तमान रावस समन्वय कमेटी कमाण्डर/एसीएम अरूण मण्डावी पत्नि आरती दोनो शामिल थे जिस सम्बन्ध में थाना बोराई में अप0क्रं0 09/2024 धारा 147,148,149,307 भादवि0 25,27 आम्र्स एक्ट विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 10,13(1),16(क),38(2),39(2) पंजीबद्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU