(Dhamtari latest news) हालर मिल से गुटखा पैकेट कब्जे में लेकर जांच हेतु भेजा गया नमूना प्रयोगशाला

(Dhamtari latest news)

(Dhamtari latest news) हालर मिल से गुटखा पैकेट कब्जे में लेकर जांच हेतु भेजा गया नमूना प्रयोगशाला

 

(Dhamtari latest news) धमतरी !  खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अमला द्वारा 09 जनवरी को धमतरी शहर के नहरनाका चौक स्थित मेसर्स विपुल हालर मिल से जर्दायुक्त केसरयुक्त फिट पानराज पैक्ड 06 बोरी, जिसकी अनुमानित कीमत 38 हजार रूपये है और केसरयुक्त सितार 12 बोरी, 60 हजार रूपये कीमत को अधिग्रहित किया गया।

उक्त नमूना संकलित कर विधिवत जांच व विश्लेषण के लिए राजधानी रायपुर स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूना जांच पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 और विनियम 2011 के अनुसार नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU