Dhamtari Crime News छप्पर फाड़ कर फैंसी स्टोर से क्रीम पाउडर डीओ, समेत नगदी ले उड़े चोर, देखिये VIDEO

Dhamtari Crime News

सौम्या यादव

Dhamtari Crime News छप्पर फाड़ कर फैंसी स्टोर से क्रीम पाउडर डीओ, समेत नगदी ले उड़े चोर

 

 

Dhamtari Crime News धमतरी !   शादियों का सीजन जारी है, और इसी बीच फैंसी स्टोर दुकानदार शादियों के लिए नए-नए सामान खरीद कर अपनी दुकान में ग्राहकों के लिए रखते है,लेकिन धमतरी शहर के गोल बाजार में चोरों ने छप्पर फाड़ कर फैंसी स्टोर से क्रीम पाउडर डीओ, सहित नगदी ले उड़े, दरअसल धमतरी शहर का एकमात्र गोल बाजार ऐसी जगह है !

 

जहां सब्जी मार्केट, फैंसी स्टोर,एवं किराना स्टोर, सभी प्रकार की दुकान संचालित है, और सुबह दुकानदार अपनी दुकान को चालू करते हैं,और रात में बंद कर अपने घर चले जाते हैं,वहीं दुकानदार दोबारा भी अपने दुकान को देखने आते हैं, और पुलिस की पेट्रोलिंग भी गोल बाजार से गुजर जाती है, फिर भी गोल बाजार में चोरी का मामला सामने आ जाता है !

Surguja Police : तंत्र मन्त्र के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की ठगी मामले में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देखिये VIDEO

 

 

Dhamtari Crime News ऐसा ही धमतरी शहर के गोल बाजार में चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें संगम फैंसी स्टोर में चोरों ने धावा बोला है, फैंसी स्टोर दुकानदार सुबह अपने घर से दुकान पहुंचा,और दुकान को खोला तो ऊपर से छप्पर मे छेद दिखा नीचे समान रखे बॉक्स का कांच टूटा हुआ था, इस चोरी के मामले से पूरे गोल बाजार में हड़कंप मच गया। संगम फैंसी स्टोर के संचालक कमलेश पटवा ने बताया कि दुकान में अभी-अभी शादी सीजन के लिए सामान लाए हुए थे,और सुबह जब दुकान खोले तो चोरी हो चुकी थी जिसमें आर्टिफिशियल समान भी गायब हो चुके हैं, दुकान संचालक अभी बताते हैं की दुकान से लगभग 30 हजार की चोरी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU