Dhamtari crime news : हथियार लहराकर लोगों को डरा -धमका कर राहगिरो से कर रहे थे लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari crime news

Dhamtari crime news धमतरी / थाना नगरी प्रार्थी शंभू लहरे अपने साथियो के साथ हरदीभाठा से ग्राम टेंगना में ग्राम के घर ईंट पहुंचाकर ट्रेक्टर से वापस आ रहे थे । और छिपली के मेन रोड आम बगीचा के पास पहुचे थे कि मेन रोड में तीन लड़के अपना मोटर सायकल को रास्ता मे अड़ाकर ट्रेक्टर को रोके तीनो लड़के धारदार हथियार चाकू, एवं छेनी राड हाथ में पकड़े लहते हुए पहले ट्रैक्टर चालक को मारपीट किये फिर प्रार्थी शंभू लहरे को ट्रेक्टर से उतार का चाकू के नोक पर डराकर पैसा की मांग किये, जो नहीं होना बताने पर छेनी एवं हाथ मुक्का लात से प्रार्थी को मारपीट किये और जेब मे रखे 2000/- रूपये को लूट किये प्रार्थी अपने पैसे को वापस मांगने पर जान से मारने धमकी देकर चाकू छैनी लेकर तीनो दौड़ाये जो जान बचाकर भागा।

तीनो लड़को द्वारा ट्रेक्टर को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुचाये है प्रार्थी छिपली के एक व्यक्ति के मदद से थाना आकर अपराध दर्ज कराने पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 341,394,506,34 भादवि० 25.27 आर्म्स एक्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे। पास मे लोगो की भीड़ लगी थी कुछ दूरी पर तीन लड़के अपने-अपने हाथ में चाकू एवं लोहे का राड पकडे लहरा रहे थे। लोगो के द्वारा पकड़े जाने के प्रयास किये जाने पर आम लोगों को चाकू को लहरा कर डरा रहे थे। जो थाना प्रभारी दिनेश कुरें एवं पुलिस टीम का साथ पाकर तीनो आरोपियों को खेत, मेड़ सड़क किनारे दौड़ाकर घेराबंदी कर आम जनता के सहयोग से तीनो लडको को पकड़ा गया। आरोपियों 01. भूपेश समरथ से बटंची चाकू

02. जितेन्द्र सोम से लोहे का लंबा चाकू तथा
03. एक विधि से संघर्षरत बालक से लोहे का छैनी, लूटे गये रकम 2000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 CG 05 AH 6238 को घटनास्थल से जप्त किया गया।

जितेन्द्र सोम द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए नशे की हालत मे खेत मेंड सड़क किनारे दौडने भागने से चोट आने पर उचित ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Dhamtari today news मुख्यमंत्री के द्वारा प्रकिया को किया शिथिल, लोगों को मिल रहा लाभ

आरोपी भूपेश समरथ को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है एवं नाबालिक बालक को संप्रेक्षणगृह भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुरें, सउनि श्रीराम पटेल, अनिल यदु आरक्षक राजू लाठेवाल, सौरभ कुमार साहू, नागेश बघेल, कल्याण नेताम डेनेश्वर बाबू टण्डन गाँवकरण नेताम, पंकज प्रधान, ढालसिंग ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU