Dhamtari Crime : मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुये आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari Crime :

Dhamtari Crime मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुये आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari Crime धमतरी / मुखबीर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल में अवैध शराब रख कर बिक्री हेतु ले जा रहा है । कि सूचना पर भखारा प्रभारी थाना एवं स्टॉफ द्वारा तत्काल रवाना होकर शराब भट्ठी के आगे मेन रोड भखारा के पास मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर संदेही से पूछताछ कर तलाशी लेने पर आरोपी आशीष साहू द्वारा अपने मोटर सायकिल में अवैध रूप से देशी पौवा प्लेन शराब रखकर बिक्री हेतु ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर थाना प्रभारी भखारा द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे आरोपी पर कार्यवाही की गई।

दिनांक 04.06.23 को मुखबीर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल में अवैध शराब रख कर बिक्री हेतु ले जा रहा है कि सूचना पर भखारा प्रभारी थाना एवं स्टॉफ द्वारा तत्काल रवाना होकर शराब भट्ठी के आगे मेन रोड भखारा के पास मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर संदेही से पूछताछ कर तलाशी लेने पर आरोपी आशीष साहू द्वारा अपने मोटर सायकिल में अवैध रूप से देशी पौवा प्लेन शराब रखकर बिक्री हेतु ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी-
आशीष साहू उर्फ नूरसिंह पिता प्रहलाद साहू उम्र 36 वर्ष साकिन मड़ेली थाना कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.)
के पास से कुल 14 नग (अद्धी)देशी मशाला मदिरा,01पौवा मशाला मदिरा कुल शराब मात्रा 05 लीटर 430 एमएल. किमती-3190/- रूपये एवं एक परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल किमती 25000/- कुल टोटल जुमला कीमती -28190/- रूपये को जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में दिनांक 04.06.2023 को छ०ग० आबकारी अधिनियम की धारा 34-(2),59(क) के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण साव,एएसआई.हेमंत ध्रुव
आरक्षक डेमन साहू,सैनिक देव कुमार बघेल,नारायण डिगरे,का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU