Dhamtari Collector : रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी नियुक्त

Dhamtari Collector :

Dhamtari Collector त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023

Dhamtari Collector धमतरी !   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2023 के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए हैं। जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर चन्द्राकांत कौशिक को ग्राम पंचायतों के अधिकार क्षेत्र के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदार को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Dhamtari Collector ज्ञात हो कि जनपद पंचायत धमतरी की ग्राम पंचायत कलारतराई, कुरूद के ग्रसम सिलघट, दर्रा, सिलीडीह, कोड़ेबोड़, डांडेसरा, कुम्हारी, नवागांव क., सेमरा बी., चर्रा, चरमुड़िया, नवागांव उ, मगरलोड के नवागांव बु., बोड़रा और नगरी के कट्टीगांव, बोराई, बिलभदर, केरेगांव, छुही, कौहाबाहरा और कल्लेमेटा में उपचुनाव सम्पन्न कराया जाना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU