Dhamtari block मितानिन बहनें मानव सेवा की मिसाल ,जो दिन रात जनता की सेवा करते हैं : रंजना साहू

Dhamtari block

Dhamtari block मितानिनों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में सम्मिलित हुईं विधायक,महिलाओं ने विधायक का जताया आभार

धमतरी ! विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के मितानिन बहनों के लिए स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जनसंवाद कार्यक्रम समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के द्वारा नगर पंचायत आमदी आयोजित किया गया, जिसमें जनता और जनप्रतिनिधि के मध्य कड़ी में जनसंवाद के लिए विधायक रंजना साहू मुख्य रूप से शामिल होकर अनेक शिकायतों का निराकरण करते हुए मितानिनो की सभी समस्याओं से अवगत हुईं।

ग्रामीण अंचल के अंतर्गत समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति धमतरी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के हितग्राही एवं आम नागरिक के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार करने के लिए जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि के समक्ष अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस जनसंवाद कार्यक्रम में लगभग स्वास्थ विभाग के 265 आवेदन, खाद्य विभाग के 107 आवेदन, महिला बाल विकास विभाग के 2 आवेदन, शिक्षा विभाग के 13 आवेदन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 06 आवेदन, विद्युत विभाग के 06 आवेदन, वृद्धा पेंशन से सम्बंधित 05 आवेदन कुल 404 आवेदनों पर जनता और जनप्रतिनिधि के मध्य एक कड़ी के रूप में जनसंवाद चर्चा किया गया !

इस कार्यक्रम में ग्रामीण स्तर से कार्य योजना का निर्माण कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है, इस जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अस्पताल के लैब जांच का समय बढ़ाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में डॉक्टर, सोनोग्राफी एवं एक्सरे मशीन की सुविधा प्रदान करने, डुबान क्षेत्र में कोडेगांव रैय्यत व पंडरीपानी के पास नेटवर्क लगाने, अरौद डु के सभी गांव में नल जल की सुविधा मुहैया कराने, तिर्रा में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने जैसे अनेक समस्याओं को विधायक रंजना साहू ने सुनी एवं विभाग को सख्त निर्देश देते हुए तत्काल ही समस्याओं के निराकरण करने हेतु निर्देशित किए।

विधायक ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहां की मितानिन बहनें मानव सेवा की मिसाल हैं, जो दिन रात जनता की सेवा करते हैं, और जनता और जनप्रतिनिधि के मध्य बीच की कड़ी है जनसंवाद, जिसमें जनता के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श विभिन्न योजनाओं के संबंध में संपूर्ण जानकारी सहित जनता के अनेक जनहित मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाती हैं, समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति धमतरी द्वारा यह आयोजन सराहनीय है जिससे जनता और जनप्रतिनिधि के मध्य जनसंवाद होने से एक ही स्थान पर सभी जानकारी मिलने का सर्वोच्च स्थान है और जनहित मुद्दों समस्याओं विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा विचार विमर्श करने के लिए जनसंवाद जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए इस जनसंवाद कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, नीलकंठ साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल, रेश्मा शेख,

Dhamtari Police : छात्र -छात्राओं को दिये पॉक्सो एक्ट सायबर अपराध एवं नियमों की जानकारी

उपाध्यक्ष तेजराम साहू, सभापति उमानंद कुम्भकार, कोमल यादव पार्षद प्रेम साहू, लक्ष्मी जितेंद्र पटेल, लिखेश्वरी डोमार साहू, ज्योति साहू, अंजलि राधेश्याम साहू, डॉ मोहन कुंभकार, जागेश्वर साहू, जितेंद्र पटेल, शिशुपाल मोहल्ला, हेमनू पांडे, मितानिन जिला समन्वयक रानू मींझ, ब्लॉक समन्वयक सेविका पटेल एवं लक्ष्मी देवांगन, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक ओमेश्वरी साहू, मितानिन प्रशिक्षिका अश्वनी सिन्हा, भुनेश्वरी निषाद, चमेली बघेल, फूलबाई मंडावी, जानकी साहू, कमला साहू, कंचन सुखदेवे, खोमिन साहू, मनसुखा विश्वकर्मा, मेमिन ध्रुव, मिराशा निषाद, प्रीति ध्रुव, पुष्पलता नेताम, राजेश्वरी साहू, सविता साहू, सावित्री साहू, सीता ध्रुव, शिवरात्रि नाग, विद्या कुरेटी यमुना साहू सहित सभी विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में मितानिन बहनें, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही एवं बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU