Dhamtari : महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण किया गया आंगनबाड़ी कार्यकताओं को मोबाइल फोन

Dhamtari :

Dhamtari महापौर विजय देवांगन, पाषर्द ममता शर्मा,नीलू पवार ने पोषण ट्रैकर के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण किया

 

Dhamtari धमतरी / आंगनबाड़ी में बटने वाले पोषण आहार की निगरानी पोषण ट्रैकर एप से होगी जिसके लिए जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकताओं को पटवारी भवन (आमातालाब रोड) में मोबाइल फोन का वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,पाषर्द ममता शर्मा, नीलू पवार ने की।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Dhamtari इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण टैकर की सहारना करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों मे पोषित होने वाले बच्चों के साथ शिशुवती,गर्भवती माताओ की स्थिति केंद्रवार संख्या दिये जाने वाले पोषण आहार सहित अनेक जानकारियां रजिस्टर मे लिखी जाती थी अब मोबाइल एप के जरिए अपडेट किया जायेगा !

Kisaan School : विश्व पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रेल को होंगी बीजों की पूजा

Dhamtari महापौर ने आगे कहा हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बीते चार सालो मे स्वास्थ्य और पोषण सहित विभिन्न उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं बच्चों में कुपोषण दूर करने और किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को एनिमिया से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को अच्छी सफलता मिल रही है। इस अभियान के बाद बच्चों के कुपोषण में 48 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में लगातार ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की नवाचारी योजनाओं मुख्यमंत्री बाजार क्लिनिक,दाई दीदी क्लिनिक,मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना,हमर लैब,मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ का संचालन किया जा रहा है, प्रदेश में लोगों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में 5 लाख रूपए तक की इलाज की सुविधा दिया जा रहा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU