DFO of Kanker Forest Division डीएफओ कांकेर के खिलाफ करोड़ो के भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग

DFO of Kanker Forest Division

DFO of Kanker Forest Division शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

 

भ्रष्टाचार खुलने के डर से वन मंडल अधिकारी द्वारा लीपा पोती कर मामले को दबा दिया गया

 

 

DFO of Kanker Forest Division भानुप्रतापपुर। कांकेर वन मंडल के डीफओ आलोक बाजपेई के खरीदी कार्य में जमकर भ्रष्टाचार करते हुए करोड़ो रुपए शासकीय राशि का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए शिव सेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

बता दे कि चंद्रमौली मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वन मंडल कांकेर में पदस्थ वनमंडल अधिकारी आलोक बाजपेई द्वारा खुलेआम वन परिक्षेत्रों के माध्यम से कैंपा योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, योजना एवं शासन से मिलने वाली अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

आलोक बाजपेई द्वारा ठेकेदारों, सप्लायर से मिली भगत कर गुणवत्ताहीन एवं कम मात्रा में सामग्री खरीदी कर एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों पर दबाव बनाकर ज्यादा मात्रा के बिल वाउचर में दस्तक कराकर ठेकेदारों से साथ गांठ कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी के पद स्थापना के दौरान ही कांकेर वन मंडल में कई विवादास्पद घटनाएं हुई ।जिसको भ्रष्टाचार खुलने के डर से इस वन मंडल अधिकारी द्वारा लीपा पोती कराकर मामले को दबा दिया गया।

Bollywood actress nargis फ़िल्मी दुनिया में शोहरत की बुंलदियों पर नर्गिस बनना चाहती थीं डॉक्टर

वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई द्वारा अपने चाहते ठेकेदारों से मिली भगत करते हुए कम गेज एवं गुणवत्ताहीन गेबियन जाली बारमेड तार खरीदी कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एवं कमीशन खोरी किया जा रहा है ।शिवसेना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार से मांग करती है कि आलोक वाजपेई के पद स्थापना दिनांक से लेकर आज दिनांक तक इनके द्वारा खरीदी किए गए एवं उनके द्वारा कराए गए समस्त कार्यों की सूक्ष्म जांच कर कर इसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की राशि को इससे वसूली करते हुए वन मंडल अधिकारी आलोक वाजपेई के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU