2022 : Development विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयासों से सामाजिक भवन निर्माण की मंजूरी

Development

Development भूपेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत – कमरो

Development मनेन्द्रगढ़। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से राज्य शासन द्वारा भरतपुर, सोनहत और मनेंद्रगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 40 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की है।

Development प्रदेश के मुखिया के इस असीम सौगात से विभिन्न समाजों का अपना स्वयं का सर्वसुविधायुक्त भवन होगा और अब उन्हें सामाजिक कार्य संपन्न कराने के लिए भवन की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा।

Development राज्य शासन द्वारा भरतपुर विकासखंड में कंवर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसी प्रकार विकासखंड सोनहत में गोंड़ समाज, ग्राम नटवाही में चेरवा समाज, सोनहत में पंडो समाज, ग्राम बंशीपुर में चेरवा समाज एवं ग्राम सोनहत में साहू समाज हेतु पृथक-पृथक 10-10 लाख रूपए तथा सोनहत में ही संत रविदास भवन निर्माण हेतु 10 लाखरूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

वहीं मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्रामडुगला में उरांव समाज,ग्राम पसौरी में पनिका समाज, ग्राम चैनपुर में यादव समाज, ग्राम बिहारपुरमें चेरवा समाज, ग्राम नागपुर व पेण्ड्री में कलार समाज तथा ग्राम शंकरगढ़ में अगरिया समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10-10 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है।

सभी समाजों में हर्ष का माहौल

सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर किए जाने पर सभी समाजों के पदाधिकारियों ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अलग-अलग समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाजों के हित में यह भवन मील का पत्थर साबित होगा।

आज तक किसी भी मुख्यमंत्री व विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और विधायक गुलाब कमरो ने हर वर्ग की चिंता की है।

विधायक के प्रयास की सभी सामाज और जिलेवासियों ने प्रशंसा की है।

समाज के हर वर्ग का हो रहा विकास

विभिन्न समाजों के लिए सामाजिक भवन हेतु 1 करोड़ से भी अधिक की राशि मंजूर किए जाने पर विधायक गुलाब कमरो ने सामाजिक जनों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक भवनों का निर्माण आज की आवश्यकता है।

also read : Bank Facilities Raipur : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक बैंक दीदीयां पहुंचा रही बैंक सुविधाएं

विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU