Hemp कोर्ट ने दिया आदेश

Hemp गरियाबंद – आबकारी विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत गांजा का नष्टीकरण आज 08 जुलाई 2022 को एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत विशेष न्यायालय (एन.डी.पी.एस.)
Hemp रायपुर द्वारा निराकृत प्रकरणों में जप्त 17 कि.ग्रा गांजा. का आबकारी विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा जिले के ग्राम पंचायत मजरकट्टा पैरी नदी के समीप ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित शासकीय भूमि पर आज विधिवत नष्टीकरण किया गया।
also read : launch लवन में नये पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण
Hemp नष्टीकरण के दौरान समिति के अध्यक्ष उपायुक्त आबकारी एस.एल. पवार, सहायक आयुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर, जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद आलेख राम सिदार सहित जिले के अन्य विभागीय स्टॉफ उपस्थित थे।