Deputy speaker of assembly विधानसभा उपाध्यक्ष से दो सूत्रीय मांगो को सहानुभूति पूर्वक विचार करने का किया आग्रह

Deputy speaker of assembly भानुप्रतापपुर . कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भानुप्रतापपुर का एक प्रतिनिधि मंडल विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी से मिलकर अपनी दो सूत्रीय मांग को प्रमुखता से रखा।
प्रतिनिधियों ने उन्हें कर्मचारी और शासन के मध्य सेतु रूप में मुख्यमंत्री तक अनुशंसा पत्र लिखने का आग्रह किया जिसे विधान सभा उपाध्यक्ष ने त्वरित रूप से स्वीकारते हुए अनुशंसा पत्र लिखा।

जिसमे उन्होंने कर्मचारी अधिकारी की दो सूत्रीय मांगो को सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है।
फेडरेशन के प्रतिनिधियों में टिकेश ठाकुर , सदेसिंह कोमरे, मनबहल सिंह कुंजाम शामिल थे।