Deputy speaker of assembly मनोज मंडावी के निधन से चारों तरफ शोक की लहर

Deputy speaker of assembly

Deputy speaker of assembly  हृदयगति रुकने से निधन

Deputy speaker of assembly  चारामा ! विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी का रविवार की सुबह 07 बजे हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई किसी को इस खबर पर विश्वास भी नहीं हो रहा था कि 2 दिन पहले तक क्षेत्र के विधायक जो कि अपने छोटे पुत्र अमन मंडावी के यूथ कांग्रेस कांकेर जिला के जिला अध्यक्ष बनने की स्वागत रैली में उनके साथ शामिल रहे और कार्यकर्ताओं से मिलते रहे और दूसरे दिन ही उनके निधन की खबर सुबह तड़के उठते ही लोगों को मिल जाएगी !

Deputy speaker of assembly  उन्होंने अपनी आखिरी सांसें धमतरी के क्रिश्चियन अस्पताल बठिंडा में ली उनके निधन की खबर लगते ही जगह-जगह पुणे श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया उनका पार्थिव शरीर उनके 3 ग्राम नाते ना हो गांव लाया गया, जाऊंगा अंतिम संस्कार किया जाएगा, उनके निधन से कांग्रेस को तो क्षति हुई है साथ ही विधानसभा को भी एक बहुत बड़ा कर्मठ, जुझारू और दबंग विधायक खोना पड़ गया !

उनके निधन से कांग्रेस ने असीम सम्भावनाओ से भरा अपना कर्मठ नेता खो दिया. वे आदिवासी समाज की मजबूत आवाज थे। मनोज मंडावी सिर्फ एक नाम नहीं राजनीति की एक बहुत बड़ी पहचान थे ,उनके राजनीतिक जीवन पहलू डालें !

Deputy speaker of assembly  मनोज मंडावी का राजनीतिक सफर लगभग 40 साल का रहा

Deputy speaker of assembly  मनोज मंडावी का जन्म 14 नवंबर 1964 को एक साधारण परिवार में हुआ था. इनकी राजनीतितक सफर की शुरुआत 1998 में हुई थी. हालांकि कांग्रेस के उच्च पदों में आने के पूर्व छात्र जीवन में छात्र अध्यक्ष और छात्र जनप्रतिनिधि के रूप में लोकप्रिय रहे, वही से उनके कैरियर की शुरुआत हुई और कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर वे 1998 में वे पहली बार वे म.प्र. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
-वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस म.प्र.-महासचिव, युवा कांग्रेस, म.प्र।

1998-2000 सदस्य- एस.सी., एस.टी., परिवहन, आदिवासी मंत्रणा समिति मध्यप्रदेश शासन
2000 राज्यमंत्री गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, विधि विधायी, आवास, विमानन
-अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद 2013 में दूसरी बार छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.

2014-2015 सदस्य, विशेषाधिकार समिति, छत्तीसगढ़ विधान सभा
2015-2016 सदस्य, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा

2017-2018 सदस्य, प्रत्यायुक्त विधान समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, छ.ग. विधान
2018 तीसरी बार छ.ग. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.

Deputy speaker of assembly 2018-2019 सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, पटल पर रखे गये पत्रों के परीक्षण करने संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा 2019-2020 सभापति, प्राक्कलन समिति, छ.ग. विधान सभा
2019 से उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा 2020-21 विशेष आमंत्रित सदस्य, कार्य मंत्रणा समिति, छत्तीसगढ़ विधान सभा।

Deputy speaker of assembly  बता दें 2018 चुनाव में मनोज मंडावी ने 26693 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2000 में वे गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री बनाए गए थे. 2013 और 2018 में लगातार दो बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

वर्तमान में महज 57 साल के थे। और अभी कांग्रेस पार्टी को उनकी बहुत सख्त आवश्यकता थी ,ऐसे में उनके अचानक चले जाने से क्षेत्र की राजनीति और कांग्रेस की राजनीति में भी बहुत बड़ा हेरफेर होने का अनुमान लगाया जा सकता है।

Deputy speaker of assembly वही वे राजनीति में जितने सक्रिय रहे ,समाज सेवा भक्ति पूजा-पाठ में भी उनका आत्मविश्वास रहा।देर शाम 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार के ग्राम में संपन्न होगा।जिसमें क्षेत्र के प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल सहित पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी अन्य दलों के विधायक, सांसद और बड़े मंत्री आमजन शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU