Deputy collector डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

Deputy collector

Deputy collector पेंड्रा जनपद सीईओ में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा पर महिला सचिव एवं जनप्रतिनिधियो ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

Deputy collector गौरेला पेंड्रा मरवाही !  जनपद पंचायत पेंड्रा में जनपद सीईओ के खिलाफ आज जनपद सचिव और जनपद के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया महिला सचिव के साथ पुरुष सचिव और जनप्रतिनिधियों ने सीईओ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ अभद्र भाषा और कमीशन के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगा रहे है हालांकि इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सीईओ ने खुद के ऊपर लगे आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए काम नही करने पर कार्यवाही न हो इस लिए इनके द्वारा ऐसा किया गया है वही मामले की शिकायत सचिव और जनप्रतिनिधियों ने विधायक और कलेक्टर को भी की है।

Deputy collector  मामला जिले के जनपद पंचायत पेंड्रा का है जहां पर सीईओ के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर इंद्रा मिश्रा पर जनपद पंचायत के लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायत सचिवों और पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा गंभीर आरोप लगाया है सचिवों ने आरोप लगाया है कि सीईओ मेडम के द्वारा उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जाता है सचिवों ने बतलाया कि उन्हें किसी भी समय ऑफिस बुला लिया जाता है साथ ही नरेगा में जो एफटीओ करने के बाद दूसरा दस्खत करने को सीईओ मेडम के पास आता है उंसमे भी कमीशन फिक्स कर दिया गया है और कमीशन नही दिया तो दस्खत भी नही किया जाता सचिवों ने आरोप लगाया है कि सीईओ मेडम उनके साथ ऑफिस में सभी के सामने अभद्र व्यवहार करती है जिससे वे काफी दुखी है।

Deputy collector वही ग्राम पंचायत गिरारी की सचिव की माने तो उनके पंचायत में गोबर कोई हितग्राही नही ला रहा है पर मेडम बेवजह उन्हें परेशान करती है। वही जनप्रतिनिधियों ने भी सीईओ इंद्रा मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है की बिना पैसे के मेडम कोई भी काम नही करती है जिसकी शिकायत उन्होंने विधायक मरवाही डॉ के के ध्रुव को की है साथ जिला कलेक्टर से मिलकर भी उन्हें पूरे मामले की शिकायत करेंगे और यदि मामले में सीईओ मेडम पर कार्यवाही नही की गई तो वो आगे उग्र आंदोलन भी करने को बाध्य होंगे।

Deputy collector वही ग्राम पंचायत पतगवा के उप सरपंच और सरपंच ने भी उनके ऊपर सीईओ द्वारा कार्यवाही को बेवजह उन्हें परेशान करते हुए किये जाने की बात कही है।।

हालांकि इस पूरे मामले जनपद पंचायत सीईओ इंद्रा मिश्रा की माने तो जनपद के कुछ सचिवों पर उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है जो निराधार है जो सचिव और जनप्रतिनिधियों के द्वारा आरोप लगा रहे है वो काम नही करना चाहते जनपद क्षेत्र में जो भी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी उन्हें दी जाती है उन्हें करवाने के लिए वो जरूर उन्हें बोलती है पर किसी को प्रताड़ित करने वाली कोई बात नही है।

Deputy collector बहरहाल जनपद पंचायत सीईओ का स्थानांतरण आदेश आने के बाद भी वह अपने पद पर पदस्थ हैं और दूसरी ओर ग्राम पंचायत सचिव और जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी साफ कहा गया है अगर सीईओ को नही हटाया जाता तो वो आगे आंदोलन करेंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU