2022 fever डेंगू बुखार का खतरा बढ़ा,रोज मिल रहे तीन से चार मरीज

fever

fever प्रदेशभर में चलाया गया मलेरिया मुक्त अभियान

fever
fever प्रदेशभर में चलाया गया मलेरिया मुक्त अभियान

fever जगदलपुर । बारिश का सीजन शुरू होते ही वायरल fever के साथ-साथ शहर एवं जिलेभर में Dengue का खतरा बढऩे लगा है। कई लेबोटरी से मिली आंकड़े के अनुसार रोजाना तीन-चार से अधिक मरीज मिल रहे है।

fever पैथॉलॉजी लैब के द्वारा रोजाना इसका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग को भी उपलब्ध कराये जाने की खबर है। ऐसी खबर है कि पैथालॉजी लैबो में औसतन 10 से 12 मरीजों के जांच में तीन से चार मरीज डेंगू के पाये जाने की खबर है।

fever प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय है। समय रहते इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो हालात बिगड़ सकते है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है।

also read : 2022 Woman रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने संतोषी मांझी को स्ट्रॉंग वुमैन बनने पर दी बधाई

ज्ञातव्य हो कि शासन के द्वारा प्रदेशभर में मलेरिया मुक्त अभियान चलाया गया था जिसका फायदा भी मिला है। पैथोलॉजी से मिले आंकड़ों के अनुसार मलेरिया मरीजों की संख्या नहीं के बराबर है। बस्तर जिले में वायरल बुखार के साथ-साथ डेंगू का कहर भी जिले में तेजी से फैलने लगा है।

fever रोज मिल रहे तीन-चार मरीज: शहर के कई पैथोलॉजी लैबो की जांच रिपोर्ट के पतासाजी करने के बाद यह मामला सामने आया है कि शहर के कई चर्चित लैबो में जून माह में 20 से 25 मरीज डेंगू के मिले थे। इन आंकड़ों पर गौर किया जाये तो यह संख्या दुगने से भी अधिक होने की आशंका है।

लैबो से यह भी जानकारी मिमी है कि औसतन 10 से 12 मरीजों की डेंगू बुखार की जांच की गई उनमें से तीन से चार मरीज डेंगू के पाये गये है जबकि शहर में आधा दर्जन से अधिक प्राईवेट एवं सरकारी पैथालॉजी लैब संचालित है। उन लैबो के आंकड़ों पर नजर डाले तो चिंताजनक हालात है।

सवास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून माह में 21 डेंगू के मरीज होने की जानकारी है। यह जानकारी पैथॉलाजी लैब के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी जा चुकी है। डेगू फैलने का कारण: चिकित्सकों की माने तो डेंगू बुखार चार वायरस के कारण फैलता है। जब यह पहले से संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो वायरस मच्छर के शहरी में प्रवेश कर जाता है। बीमारी तब फैलती है जब मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है।

वायरस व्यक्ति के रक्त प्रवाह से फैलता है। चिकित्सकों की माने तो डेंगू बुखार से पीडि़त व्यक्ति काद प्लेटलेट्स तेजी से घटता है एक स्वस्थ व्यक्ति का प्लेटलेट्स तेजी से घटना है। एक स्वस्थ व्यक्ति का प्लेटलेट्स डेढ़ लाख से उपर होना चाहिए।

दवा का छिड़काव: निगम आयुक्त श्री नाग ने बताया कि डेंगू जैसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए शहर में दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। शहर के नागरिकों से अपील है कि घरों के आसपास साफ सफाई बने रखे।

डेंगू के आंकड़े के संबंध में शासकीय तौर पर आंकड़ा अधिकृत रूप से नहीं मिल पाया है। डेंगू मरीजों की संख्या जानने को लेकर एमएमओ से कई बार संपर्क किया लेकिन मोबाईल रिसिव नहीं करने के कारण संपर्क नहीं हो सका और आंकड़ा भी प्राप्त नहीं हो सका है।

जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है वह पैथॉलाजी लैबो से मिला है। लैबो के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए जाने की खबर है।

also read : https://jandhara24.com/news/104218/crores-of-rupees-recovered-in-raid-going-on-at-the-house-of-cg-breaking-advocate-and-contractor/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU