Hindu Gods and Goddesses : हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां खंडित करनेवाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग

Hindu Gods and Goddesses :

Hindu Gods and Goddesses :  हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां खंडित करनेवाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग

 

 

Hindu Gods and Goddesses :  बलौदाबाजार !  जिला बलौदाबाजार भाटापारा के अंतर्गत आने वाले सुहेला एवं हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम गोरदी, शिकारी केसली, भंवरगढ़ एवं लोहारी में बीती रात कुछ उपद्रवी असमाजिक तत्वों द्वारा द्वेषवश सड़क एवं तालाब किनारे स्थित हिन्दू देवी देवताओं के चार पांच मंदिरों में मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई !

 

जिससे की वहां के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है प्रातः ग्राम सुहेला समेत आस पास गांव के सनातन धर्मी एवं हिन्दू संगठनों के लोग एकत्रित होकर सुहेला तिगड्डे में नारे बाजी करते हुए थाना तक पैदल मार्च कर रैली निकाली एवं वहां उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थाना प्रभारी सुहेला को ज्ञापन सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करने एवं सख्त कार्यवाही करने की मांग की उक्त संबंध में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी ने बताया कि सुहेला के आस पास इन गावों में चार पांच पूजा स्थलों एवं हमारे आराध्य देवी देवताओं की मूर्तियों को तहस नहस किया गया है !

 

Hindu Gods and Goddesses : जिसके संबंध में भाजपा सुहेला मंडल के सदस्यों कार्यकर्ताओं विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम सुहेला में एकत्रित होकर विरोध दर्ज करने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा नही दी गई तो हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करेगा हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए विधर्मियों एवं अधर्मियों ने जिले भर में मंदिरों एवं जैतखाम को निशाना बनाना शुरू किया है शासन प्रशासन को इस ओर गम्भीरतापूर्वक विचार कर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है भाजपा सुहेला मंडल अध्यक्ष शिव कठेरिया ने कहा की छत्तीसगढ़ पूर्णतः सनातनी एवं बहुत ही शांत प्रदेश है और यहां का माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है हिन्दू समाज यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगा !

 

Jheeram valley attack : शहीद उद्यान धरसीवां में झीरम के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

सुहेला के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ये कहीं ना कहीं गलत राजनीति से प्रेरित लोग हैं जो इस तरह की विघटनकारी नीति अपनाकर हिन्दू समाज को आपस में लड़ा ना चाह रहे हैं गहमागहमी के माहौल में बड़ी विहिप जिलामंत्री राजेश केशरवानी, हेमंत बघमार, करण वर्मा, वासुदेव ठाकुर, रवि वर्मा, दीपक साहू, विजय साहू विनय फेंकर, ख़ुशी वर्मा, दुलेश साहू, केवल साहू लोकनाथ सेन, युगल वर्मा, दिनेश चौरे, दीपक वर्मा , घनश्याम वर्मा, नीरज, अनिल, महिस विनोद, भुवनेश्वर साहू एवं बड़ी संख्या में विहिप बजरंगदल भारतीय जनता पार्टी के सनातनी रामभक्त कार्यकर्त्ता एवं हिन्दू समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे | फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU