Global markets : वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों की बढ़ रही मांग, जी-20 में छाई रही अकरु कॉफी : मोदी

Global markets :

Global markets : वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों की बढ़ रही मांग, जी-20 में छाई रही अकरु कॉफी : मोदी

 

Global markets : नयी दिल्ली !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय उत्पादों की विश्व बाजार में बड़ी मांग है और अकरु कॉफी जैसे उत्पादन की जी-20 सम्मेलन के दौरान धूम मची रही और उसने विश्व के नेताओं का मन मोह लिया था।

श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को कहा कि भारतीय उत्पादों की दुनिया में बड़ी मांग है। आंध्र प्रदेश के आदिवासी इलाकों में उत्पादित अकरु कॉफी तो जी-20 में छाई रही। इसी तरह से जम्मू कश्मीर की सब्जी लंदन के बाजार में बिक रही है। इससे साबित होता है कि हमें अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है और वैश्विक मांग को पूरा करने में योगदान देना है।

Global markets :  प्रधानमंत्री ने कहा,“भारत के कितने ही उत्पाद हैं जिनकी दुनिया-भर में बहुत मांग है और जब हम भारत के किसी स्थानीय उत्पादों को ग्लोबल होते देखते हैं, तो गर्व से भर जाना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक उत्पाद है अकरु कॉफी। यह आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीता राम राजू जिले में बड़ी मात्रा में पैदा होती है। ये अपने विशिष्ट फ्लेवर और अरोमा के लिए जानी जाती है। अकरु कॉफी की खेती से करीब डेढ़ लाख आदिवासी परिवार जुड़े हुए हैं।”

उन्होंने कहा,“अकरु कॉफी को नई ऊंचाई देने में गिरिजन सहकारिता की बहुत बड़ी भूमिका रही है। इसने यहाँ के किसान भाई बहनों को एक साथ लाने का काम किया और उन्हें अकरु कॉफी की खेती के लिए प्रोत्साहन दिया। इससे इन किसानों की कमाई भी बहुत बढ़ गई है। इसका बहुत बड़ा लाभ कोंडा डोरा आदिवासी समुदाय को भी मिला है। कमाई के साथ साथ उन्हें सम्मान का जीवन भी मिल रहा है। मुझे याद है एक बार विशाखापत्तनम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गारु के साथ मुझे इस कॉफ़ी का स्वाद लेने का मौका मिला था। इसके टेस्ट की तो पूछिए ही मत ! कमाल की होती है ये कॉफी !अकरु कॉफी को कई वैश्विक स्तर पर सम्मान मिले हैं। दिल्ली में हुई जी-20 समिट में भी कॉफी छाई हुई थी। आपको जब भी अवसर मिले,आप भी अकरु कॉफी का आनंद जरूर लें।”

Global markets :  प्रधानमंत्री ने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक रूप देने में जम्मू-कश्मीर की भूमिका की सराहना की और कहा,“लोकल उत्पाद को ग्लोबल बनाने में हमारे जम्मू- कश्मीर के लोग भी पीछे नहीं हैं। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर ने जो कर दिखाया है, वो देशभर के लोगों के लिए भी एक मिसाल है। यहाँ के पुलवामा से स्नो पीज की पहली खेप लंदन भेजी गई।

 

Special on 1st July anniversary एक जुलाई जयंती पर विशेष : हमारी पीढ़ी के साहित्य-गुरू, स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी – डा. परदेशीराम वर्मा

कुछ लोगों को ये आईडिया सूझा कि कश्मीर में उगने वाली एग्जॉटिक वेजिटेबल्स को क्यूँ ना दुनिया के नक्शे पर लाया जाए.. बस फिर क्या था… चकूरा गावं के अब्दुल राशीद मीर जी इसके लिए सबसे पहले आगे आए। उन्होंने गावं के अन्य किसानों की जमीन को एक साथ मिलाकर स्नो पीज उगाने का काम शुरू किया और देखते ही देखते स्नो पीज कश्मीर से लंदन तक पहुँचने लगी। इस सफलता ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की समृद्धि के लिए नए द्वार खोले हैं। हमारे देश में ऐसे यूनिक उत्पाद की कमी नहीं है। आप ऐसे उत्पाद को हैशटेग मायप्रोड्कट माइपराइड के साथ जरूर शेयर करें। मैं इस विषय पर आने वाले ‘मन की बात’ में भी चर्चा करूँगा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU