Delhi MCD Election Result 2022 : एमसीडी चुनाव में क्यों डूबी बीजेपी की लुटिया? इन 5 पॉइंट्स में समझें AAP की जीत की बड़ी वजहें
Delhi MCD Election Result 2022 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजों में बड़ा उलटफेर हुआ है. पिछले 15 साल से एमसीडी में सत्ता पर काबिज बीजेपी को बाहर कर दिया गया है.
Delhi MCD Election Result 2022 : जबकि आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली शहर में डबल इंजन की सरकार बना ली है. क्या आप की यह चुनावी जीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि का परिणाम थी

या भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का खामियाजा भुगतना पड़ा। हम आपको बताते हैं आम आदमी पार्टी की जीत के 5 पॉइंट जिससे आप दिल्ली की जनता का मूड पूरी तरह समझ जाएंगे.
भाजपा में सत्ता विरोधी लहर का बोलबाला है
दिल्ली एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी की सत्ता थी. लेकिन कभी साफ-सफाई को लेकर तो कभी भ्रष्टाचार को लेकर वह लगातार विवादों में रहीं।
पार्टी के बड़े नेताओं ने एमसीडी पर गंभीरता से ध्यान देने की बजाय इसे स्थानीय नेताओं पर छोड़ दिया. वे स्थानीय नेता आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय हर समय केजरीवाल और आम

आदमी पार्टी को कोसते रहे. जिससे मतदाताओं में भाजपा के प्रति नाराजगी बढ़ी और उन्होंने वोटों के जरिए उसे सबक सिखाया।
https://jandhara24.com/news/130582/digital-marketer/
केस को डायवर्ट करने की चाल काम नहीं आई
भाजपा ने अपने 15 साल के शासन के दौरान जनता को हुई समस्याओं के बारे में बात करने के बजाय चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की छवि पर लगातार हमला किया।
जेल में बंद आप मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो वायरल हुए। इन वीडियो के पीछे बीजेपी का हाथ माना जा रहा था। पार्टी का यह दांव कुछ हद तक काम भी आया और आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों की सोच में

भी बदलाव आया। इसके बावजूद वोटिंग के समय आम लोगों ने बीजेपी पर भरोसा करने के बजाय निगम में साफ-सफाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर फोकस करते हुए आप को वोट दिया.
आप की सोची समझी रणनीति काम आई
आप ने 2022 में होने वाले पार्षद चुनाव की तैयारी साल 2017 से ही शुरू कर दी थी. इन 5 वर्षों के दौरान पूरी दिल्ली में पार्टी संगठन का विस्तार किया गया।
नए नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को शहर के हर हिस्से में ले जाया गया। इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम में अधिकारियों और पार्षदों के भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए भाजपा को लगातार कटघरे
में खड़ा किया। इसी सोची समझी रणनीति का नतीजा रहा है कि पीएम मोदी की छवि भी बीजेपी को दिल्ली में डूबने से नहीं बचा पाई.
बीजेपी पर भारी पड़ी केजरीवाल की छवि
दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी देश की इकलौती क्षेत्रीय पार्टी है। पार्टी ने यह कमाल सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि के दम पर किया है.
अरविंद केजरीवाल की छवि एक ऐसे नेता की बन गई है, जो आम जनता, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज, बिजली, पानी, सीवर, किसान और मजदूरों के कल्याण की बात करते हैं.

जो सादगी से रहना पसंद करता है और भ्रष्टाचार से रत्ती भर भी समझौता नहीं करता। इन्हीं खूबियों की वजह से केजरीवाल अपने आप में एक ब्रांड बन गए। आम आदमी पार्टी की जीत पक्की करने में केजरीवाल की इस छवि का भी बहुत बड़ा योगदान है.
पार्टी ने इन वर्गों में लगातार अपना जनाधार बढ़ाया।
दिल्ली नौकरीपेशा लोगों और कारोबारियों का शहर है। आम पार्टी ने पूरी प्लानिंग के साथ इन दोनों वर्गों में अपना जनाधार बढ़ाया।
पार्टी के व्यापारी विंग के माध्यम से व्यापारी और व्यापारी वर्ग के प्रतिष्ठित लोगों को संगठन से जोड़ा गया। उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
इसी तरह आरडब्ल्यूए विंग के जरिए सेक्टरों और रिहायशी इलाकों में पैठ बढ़ाई गई। कहा गया कि अगर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी एमसीडी में सत्ता में आती है
तो लोगों को अपनी समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें हर सुविधा घर-घर मिलेगी। पार्टी के ये वादे काम कर गए और लोगों ने एमसीडी चुनाव में आप को जिताने का मन बना लिया।
केजरीवाल की सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति काम कर गई
बीजेपी ने तय रणनीति के जरिए अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी घोषित करने का अभियान चलाया. इफ्तार पार्टी के दौरान सिर पर मुस्लिम टोपी पहने फोटो शेयर कर केजरीवाल पर निजी हमले किए गए.
साथ ही उन्हें मुस्लिम समर्थक और हिंदू विरोधी साबित करने की कोशिश की गई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने समय रहते इस रणनीति को भांप लिया और सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति अपनाकर इस दांव
को नाकाम कर दिया. पीएम मोदी की तरह उन्होंने भी अपने चुनावी दौरे की शुरुआत मंदिरों से की और अपनी सभाओं में खुलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. इससे बीजेपी की रणनीति फ्लॉप हो गई.
Pingback: Apple iPad : चीन से कारोबार समेटने की तैयारी में एपल! इस डिवाइस
Pingback: 2nd ODI IND vs Bangladesh : दूसरे वनडे में भी बांग्लादेश के आगे
Pingback: Vastu Rules For Food : रोज ऐसे खाने से घर में हमेशा रहता है मां लक्ष्मी का
Pingback: Most searched Film Year 2022: इस साल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा कौन स
Pingback: India-New Zealand ODI match in Raipur : छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के
Pingback: Chhattisgarh Crime News : रेलवे स्टेशन के पास फंदे से लटकी मिली
Pingback: UPI Users : UPI यूजर्स को RBI गवर्नर ने दी बड़ी खुशखबरी, सुनकर ख़ुशी
Pingback: UP Kanpur News : भाजपा नेता को घसीटकर नगर निगम दफ्तर के बाहर
Pingback: MP Indore Special News : बेटी ने जासूस बनकर किया अपनी माँ के हत्यारे