Encroachment वर्षा ऋतु तक अतिक्रमण की कार्रवाई रुकवाने कलेक्ट्रेट पहुंची भाजपा

Encroachment

Encroachment भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Encroachment
Encroachment

Encroachment सूरजपुर। वर्षो से काबिज छोटे झाड़ के जंगल भूमि पर बने मकान तोड़ने से रोक लगाए जाने के विषय पर भाजपा प्रतिनिधी मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Encroachment गौरतलब है कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.14 सूरजपुर में न्यू सर्किट हाउस के आसपास शासकीय भूमि जो छोटे झाड़ का जंगल मद में दर्ज है जिस पर गरीब, निराश्रित व्यक्ति वर्षों से काबिज होकर उस पर छोटे-मोटे मकान बनाकर काफी पहले से परिवार सहित निवास करते हुए अपना गुजर बसर कर रहे है। इसके अलावा उनके पास कोई मकान रहने हेतु नहीं है।

Encroachment जिला प्रशासन की ओर से उपरोक्त मकानो को तोड़ने हेतु मकान मालिकों के पास नोटिस जारी किया गया है और उपरोक्त मकानो को तत्काल इस बरसात के मौसम में तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।

Encroachment जो कि वर्तमान में बारिश प्रारंभ हो चुकी है बारिश के दिनो में प्रभावितों को कोई दूसरा आसरा भी नहीं है साथ ही पूर्व में राज्य सरकार की वन भूमि में पट्टा वितरण के संदर्भ में सर्वे किया जा चुका है।

Encroachment उक्त क्षेत्र में भी सर्वे की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है एवं मुख्यमंत्री जी की घोषणा है कि सभी भूमिहीन परिवारो को अतिशीघ्र पट्टा वितरण किया जावेगा। इन सारे विषयों को दृष्टिगत रखते हुए बरसात के दिनों में इस कार्यवाही को तत्काल रोकना न्यायोचित होगा।

उक्त मकान तोड़े जाने की कार्यवाही को तत्काल रोकते हुए निराश्रितों को राहत दी जाए। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।

ALSO READ : Conspiracy आर्थिकरूप से कमजोर वर्ग की सूची में करोड़पतियों का नाम होना गंभीर अपराध : संजय पाण्डेय

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, रामकृपाल साहु, थलेश्वर साहु, सत्यनारायण सिंह प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चा, भुलन सिंह, पुष्पा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश महलवाला, मुरली सोनी, श्यामा पांडे, अशोक सिंह, रामानन्द जयसवाल, कौशल सिंह, शशिकांत गर्ग, मोहन शर्मा, राजेश्वर तिवारी, लालचंद कुर्रे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, अनिल चंद गुप्ता, रामरतन साहू, लोकेश पैकरा, अरुण राजवाड़े, गीता जायसवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अजय श्याम, सुरेंद्र राजवाड़े, नीलू गुप्ता, देवधन बिंदिया, मोहन शर्मा, मदन साहू, सुनील साहू, सुभाष राजवाड़े, मुकेश गर्ग, रामशिरोमणि साहु, सरोज साहू, अनिता मिश्रा, मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, राजेश साहू सहित काफी संख्या में भाजपा भाजयुमो महिला मोर्चा के साथ-साथ विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU