You are currently viewing wreath महंत ने स्वर्गीय किशोरी लाल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी
wreath महंत ने स्वर्गीय किशोरी लाल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी

wreath महंत ने स्वर्गीय किशोरी लाल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी

wreath विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा – जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है

wreath सक्ती। में नगर के प्रतिष्ठित फार्म लीला सेल्स के संचालक किशोरी लाल का पिछले महीने निधन हो गया था। जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम में सक्ती विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पुत्र कपूर अग्रवाल के निवास पर पहुंचकर स्वर्गीय किशोरी लाल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी !

wreath परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आया है सो जाएगा राजा रंक फकीर इस दुनिया में जो आया है उसको एक न एक दिन जाना ही पड़ता है कहते हुए डॉ चरणदास महंत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं।

also read : c-mart कलेक्टर ने किया सी-मार्ट के विकास कार्य का अवलोकन

wreath श्रद्धांजलि देने वालों में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य मनहरण राठौर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन विधायक प्रतिनिधि wreath आनंद अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि wreath अमित राठौर नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल राइस किंग खुटें सहसराम कर्ष महबूब भाई जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन रश्मि गबेल कुसुम यादव गिरधर जायसवाल पीटुं ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में !

also read : https://jandhara24.com/news/104985/ed-raids-raid-on-vivos-44-locations-alleging-money-laundering/

Leave a Reply