You are currently viewing Accident तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सायकल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत
Accident तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सायकल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

Accident तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सायकल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

अनिता गर्ग
Accident बाइक सवार को भी आई है काफी चोटें

Accident धरमजयगढ़ /हाटी। हाटी में लगातार कई दुर्घटना हो रही है। आज भी शाम को 4 से 5 बजे के बीच तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सायकल सवार को टक्कर मार दी।

Accident जिससे सायकल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । वहीं मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गए हैं। मृतक ग्राम जोगड़ा थाना छाल निवासी है।

Accident जो अपने बच्चे को बैठाकर सायकिल से जा रहा था। तभी हाटी तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे मोटर साइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी।

बाइक सवार को भी काफी चोटें आई है ,उपचार के लिए उसे हास्पिटल भेज दिया गया है । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सायकल के परखच्चे उड़ गए, वहीं सायकल चालक की मौत हो गई।

also read : 2022 Campaign पुना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर मिलिशिया डिप्टी कमांडर समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया है। जिससे हाटी कोरबा मार्ग में गाड़ियों की लाइन लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए है।

also read : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

Leave a Reply