lightning मरने वालों में एक बुजुर्ग और एक छात्र शामिल

lightning बीजापुर । जिले के आवापल्ली तहसील के ग्राम कम्मरगुड़ा-मुर्दोण्डा में आकाशीय lightning बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में एक बुजुर्ग और एक छात्र शामिल हैं।
also read : petition अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा शीर्ष कोर्ट
lightning मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम को तेज गर्जना के साथ आकाशीय lightning बिजली गिरी lightning जिसके चपेट में आने से कक्षा 12 वीं के छात्र गुरुदयाल यालम और 50 वर्षीय बुजुर्ग अंगनपल्ली मुत्ता की मौके पर मौत हो गई है।