Death of three workers करेंट लगने से खेत में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत

Death of three workers

Death of three workers तीन मजदूरों की मौत

death of three workers सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को चार मजदूर खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ काटते समय बिजली की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आ गये। जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-
death of three workers पुलिस के अनुसार थाना रामपुर मनिहारान के गांव मदनुकी में सुबह लगभग 10 बजे एक खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ काट रहे चार मजदूर खेत गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से झुलस गए। इनमें से तीन मजदूरों नौशाद पुत्र दिलशाद, सरदान पुत्र सजल और अजय पुत्र रीतेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरिफ पुत्र खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया।

Death of three workers
Death of three workers करेंट लगने से खेत में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत

death of three workers सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चारों मजदूर थाना गंगोह के गांव फतेहपुर के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक और सपा नेता इमरान मसूद और दूसरे जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

Karnataka News Today कर्नाटक के लोगों को लगे भूकंप के 3 झटके, लोग घरों से निकले

death of three workers उन्होंने मृतकों के परिजनों को भरोसा दिया कि प्रशासन हर तरह की संभव आर्थिक सहायता देगा। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन मृतक मजदूरों के आश्रितों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुआवजा राशि देने का काम करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU