Dearness allowance : महंगाई भत्ता को लेकर सरकार का विरोध

Dearness allowance :

Dearness :  मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सक्ती ! अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ धरना प्रदर्शन के 5 वें दिन नारेबाजी करते हुए कहा कि जो सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे सकती उस सरकार को कर्मचारियों का विरोध आने वाले चुनाव में झेलना पड़ेगा कहते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन केंद्र की तरह महंगाई भत्ता और एचआर भाड़ा में वृद्धि किये जाने की मांग को लेकर 5 दिन तक चलने वाले धरना प्रदर्शन के दिन मालखरौदा डभरा जैजैपुर सक्ति चारों ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल।

also read : Dearness allowance : महंगाई भत्ता को लेकर सरकार का विरोध

हजारों की संख्या में पहुंचकर हुए शामिल सभी शासकीय कर्मचारी शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांग शीघ्र पूरी नहीं होती तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भोगना पड़ेगा !

जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे ने कहा कि शासन के अड़ियल रवैया के चलते कामकाज ठप्प है पूरे छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों ने 25 से 29 जुलाई तक चलने वाले कलम बंद हड़ताल मैं अपना सहयोग दिया है शासन प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही हमारी मांगे पूरी करे आख़री दीन प्रदेश अध्यक्ष पटवारी संघ भागवत कश्यप धरना एवं जनता कांग्रेस जे के कोर कमेटी सदस्य गीतांजलि पटेल स्थल पहुंचकर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों के द्वारा शासन प्रशासन से लगातार अपनी मांग कर रहे हैं परंतु सरकार अब तक पुकार नहीं सुन रही है और आप लोगों के द्वारा द्वारा दो तीन बार हड़ताल किया जा चुका है परंतु अब यह अंतिम अवसर है हमारी मांग 5 दिन की हड़ताल पर भी नहीं सुनी गई तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

जब तक हमारी मांग पूरी ना हो धरना स्थल से हजारों की संख्या में महिला पुरुष अधिकारी कर्मचारी के द्वारा रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए न्यायालय परिसर पहुंचकर अपनी महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन सौंप कर 5 दिन तक चलने वाले हड़ताल का समापन हुआ !

आपको बता दें कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए हड़ताल में चले गए हड़ताल में बैठे जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज भोला शंकर तिवारी रमेश तिवारी सभी कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा गया कि जो सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे सकती ओ सरकार निकम्मी है कहते हुए सरकार से भेदभाव करने का आरोप लगाया . और कहा कि आखिर राज्य सरकार कर्मचारियों को मिलने वाले हक से वंचित क्यो कर रही हैं.

वहीं फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस हड़ताल से कई विभागो में कामकाज बंद हो गया था और कार्यालय सुने पड़े हुए थे अभी हम सभी कर्मचारियों के द्वारा 5 दिन की हड़ताल पर गए थे अगर राज्य सरकार मांगो को शीघ्र पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय मे पूरी तरह काम को बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले जायेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा !
इस अवसर पर

भागवत कश्यप
प्रदेश अध्यक्ष पटवारी संघ
सत्यनाराण राठौर
अभिषेक साहू जिला सचिव पटवारी संघ रायगढ़
रविशंकर shriwas
हीरा नंद साहू
श्याम अवतार साहू
राजू यादव
परस राम निषाद
खेलन खुंटे
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज
जिला संरक्षक
विजय बहादुर सिंह
रमेश तिवारी
भोला शंकर तिवारी
जिला महासचिव
अशोक पटले
जिला अभियंता संघ अध्यक्ष
वाई एस मांदलेकर
जिला शिक्षा अधिकारी
बी एल खरे
सक्ती तहसील संयोजक
राधेश्याम साहू
व्याख्याता संघ अध्यक्ष
राजकुमार पटेल
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश तिवारी
क्रांतिकारी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जगजीवन जांगड़े
शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पिल लाल पटेल
संयोगिता रतरे
तहसील संयोजक मालखरौदा
विकास चौबे
राकेश चंद्र तिवारी
सुरेश जायसवाल
भोला शंकर साहू
रविन्द्र मिश्रा
भगत साहू
यशवन्त पटेल
आर जी thawait
भावना नेताम
बिहारी लाल बरेठ
उपेन्द्र कुशवाहा
यू आर पटेल
रोशन पटेल
हजारों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी महिला पुरुष रैली में उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU