Deadly attack on teacher शिक्षक पर जानलेवा हमला,पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Deadly attack on teacher

Deadly attack on teacher शिक्षक को आई है गम्भीर चोट, फिर भी पुलिस ने सामान्य धारा लगाई 

Deadly attack on teacher सक्ती ! बाराद्वार थाना क्षेत्र के लवसरा गांव में शिक्षक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले से घायल युवक को गम्भीर चोट आई है और चाम्पा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली इसलिए सवालों के घेरे में हैं, एक तो शिक्षक को हमले से गम्भीर चोट लगी है, उसमें सामान्य धारा के तहत एफआईआर की गई है !

Deadly attack on teacher वहीं हमला करने वाले आरोपी थाना पहुंचे थे, जिसकी पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. दूसरी ओर, घायल शिक्षक के परिजन ने बताया है कि हमला करने वाले लोग, अभी भी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. यह इसलिए हो रहा है कि बाराद्वार पुलिस के द्वारा घटना के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है. लगता है कि पुलिस को किसी बड़ी घटना का इंतजार है, जिसके लिए आरोपियों को खुले में छोड़ दिया गया है.

Deadly attack on teacher दरअसल, सीमा खांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जमीन विवाद में पड़ोसी रानी भट्ट, फिरन भट्ट और सोमनाथ भट्ट ने पहले उससे मारपीट की, फिर पत्थर उठाकर मारा और जमीन पर घसीटने लगे. इस दौरान उसका भाई शिक्षक दिनेश खांडे, दौड़कर पहुंचा तो रानी भट्ट, फिरन भट्ट और सोमनाथ भट्ट ने मिलकर लोहे के कत्त्ते से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में दिनेश खांडे को चाम्पा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Deadly attack on teacher इस मामले में पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. शिक्षक दिनेश खांडे को गम्भीर चोट आई है, फिर भी पुलिस ने सामान्य धारा के तहत एफआईआर की है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर तब और सवाल खड़ा होता है, जब आरोपी थाने पहुंच जाए और आरोपी की गिरफ्तारी ना हो. बाराद्वार थाने में आरोपी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने रुचि नहीं ली. ऐसे में आरोपियों के हौसले बुलंद है और हमले के बाद पीड़ित परिवार को अभी भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

मामले को लेकर बाराद्वार थाना के टीआई राजेश पटेल ने कहा है कि डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जब उनसे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब नहीं दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU