Dantewada thug news : नौकरी लगाने का झाँसा देकर बेरोजगार युवकों से ठगी, एक महिला गिरफ्तार

Dantewada thug news :

Dantewada thug news गिरफ्तार महिला आरोपी द्वारा 02 युवकों से कुल 90000/- रूपये नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए थे
ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिलने व रकम वापस नहीं करने पर पर दोनों युवकों ने थाना गीदम में धोखाधड़ी के तहत रिपोर्ट लिखाई थी

Dantewada thug news : दंतेवाड़ा। प्रार्थी सुनील पोड़ियाम पिता स्व. लच्छु पोेेेेड़ियाम उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम ईरपा थाना कोड़ेनार जिला बस्तर के साथ दुर्गेश नेताम साकिन कोलावल थाना करपावण्ड जिला बस्तर ने थाना गीदम उपस्थित आकर लिखित में रिपोर्ट प्रस्तुत किये कि रूखसार हुसैन पति आरिफ हुसैन उम्र 35 वर्ष जाति मुसलमान साकिन वार्ड क्र0 01 गीदम जिला दन्तेवाड़ा की महिला द्वारा जनपद पंचायत गीदम में कम्प्युटर ऑपेरेटर/ भृत्य के पद पर नौकरी लगाने की बात कहकर दोनों से लगभग 90,000/- रूपये (नब्बे हजार रूपये) लिया गया है एवं कुछ दिनों पश्चात ज्वाईनिंग लेटर नहीं आने से तथा इनके द्वारा नौकरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी महिला द्वारा गोलमोल जवाब देकर जल्दी ही कॉल लेटर मिलने की बात कहकर लम्बे समय से दोनों युवकों को झाँसा दे रही थी।

Dantewada thug news : उक्त महिला से पैसा वापस मांगने पर पैसे वापस नहीं किया गया एवं अपने सकुनत से गायब हो गई जिस पर युवकों द्वारा थाना गीदम में रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 172/2022 धारा 420 भादवि0 दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया।

Dantewada thug news : बेरोजगार युवकों से ठगी कर धोखाधड़ी करने जैसे मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्वार्थ तिवारी  द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये गए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राम कुमार बर्मन के मार्गदर्शन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर सुश्री आशारानी एवं  कृष्ण कुमार चन्द्राकर उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना गीदम पुलिस द्वारा टीम गठित किया गया।

 गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना की बारीकी से जांच करते हुए फरार आरोपी महिला रूखसार हुसैन पति आरिफ हुसैन उम्र 35 वर्ष जाति मुसलमान साकिन वार्ड क्र0 01 गीदम को साक्ष्य सबूत के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। धोखाधड़ी के घटना को सुलझाने में निरीक्षक सलीम खाखा, उप निरीक्षक सुभाष पवार, सहायक उप निरीक्षक लीलाराम गंगबेर एवं म0 प्र0आर0 151 संगीता जुर्री की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU