Dantewada Super Kings जीपीएलः दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने गीदम को 3 विकेट से हराया विकास बने मैन ऑफ़ द मैच, झटके 4 विकेट

Dantewada Super Kings

दुर्जन सिंह

 

  Dantewada Super Kings जीपीएलः दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने गीदम को 3 विकेट से हराया विकास बने मैन ऑफ़ द मैच, झटके 4 विकेट

 

Dantewada Super Kings  बचेली/दंतेवाड़ा – दंतेवाड़ा के गीदम में चल रहे स्व. बलीराम कश्यप की स्मृति में गीदम प्रीमियर लीग ड्यूस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के 6वे मैच मंे दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने गरूड़ विंग्स को 3 विकेट से हराया। दंतेवाड़ा की कसी हुई गंेदबाजी के आगे गरूड़ विंग्स गीदम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 108 रन बनाए। दंतेवाड़ा के गंेदबाज विकास कुमार ने 4 विकेट लिये। वही अमन तोकल ने तीन व संदीप मंडल ने दो विकेट झटके।

दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने 18 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दंतेवाड़ा के इंद्रजीत सिंह ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। गरूड़ विंग्स के मुकेश मिश्रा को तीन व अमित दास को दो विकेट मिले। 4 ओवरो में 14 देकर 4 विकेट लेने सुपर किंग्स के गेंदबाज विकास कुमार को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने तीन मैच खेले और तीन जीते है प्वाइंटस टेबल पर टाॅप पर है। टीम की प्रदर्शन पर टीम के ऑनर अनुराग गु्रप के राजा शर्मा बेहद उत्साहित व खुश है।

Dantewada Super Kings  आईपीएल की तर्ज पर दंतेवाड़ा के गीदम में गीदम प्रीमियर लीग का आयेाजन हो रहा है। प्रतियेागिता से पहले आईपीएल की तरह ही दंतेवाड़ा व बीजापुर के खिलाड़ियो को ऑक्शन के दौरान टीम मालिको द्वारा खरीदा गया था। 27 फरवरी से शुरू हुआ इस प्रतियेागिता का फाइनल मुकाबला 7 मार्च को खेल जायेगा। आयेाजन समिति ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख रूपये वन मंत्री केदार कश्यप एवं उपविजेता को पचास हजार रूपये विधायक चैतराम अटामी के द्वारा दिया जायेगा।

Jagruti Marwari Women’s Branch शासकीय महाविद्यालय में जागृति मारवाड़ी महिला शाखा द्वारा किया गया सम्मान
इस प्रतियेागिता में कुल 6 टीमे राम राज्य, बचेली कैपिटल्स, डायनामिक स्टार, दंतेवाड़ा सुपर किंग्स, गरूड़ विग्ंस गीदम, कारली लेजेंडस की टीमे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU