Dantewada Police : समर्पण अभियान से आम नागरिकों की होगी समस्या हल पुलिस विभाग ने रखी बैठक
Dantewada Police : दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए पुलिस द्वारा “समर्पण” अभियान प्रारंभ किया गया है।
Also read :Guru Darshan Mela : तेलासी पुरी में दो दिवसीय गुरु दर्शन मेला 4,5अकटुबर को
Dantewada Police : इसके अंतर्गत कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के सीधे संपर्क में लाने, उनके विरूद्ध घटित अपराध प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण करते हुये उनके रहन-सहन, जरूरत का ध्यान रखते हुये उन्हें

कानूनी सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही समय-समय पर मेडिकल चेकअप कैम्प लगाकर वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त जांच करायी जायेगी। कार्यक्रम के तहत आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से आये वृद्धजनों से मुलाकात कर उनकी
समस्याएं सुनी। गयी साथ ही श्रीफल व सॉल प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अंजू कुमारी, पु.अ. रीडर सउनि महेन्द्र साहू,
प्रभारी डीसीबी / डीसीआरबी सउनि थानूलाल निषाद, महिला सेल प्रभारी सउनि आशा सिंह मौजूद रहे।
