Dantewada News Today : दूसरे प्रदेशों में काम करने को मजबूर हैं दंतेवाड़ा जिले के बेरोजगार

Dantewada News Today :

Dantewada News Today भूपेश सरकार और स्थानीय विधायक देवती कर्मा की गलत नीति और निष्क्रियता की भेंट चढ़ रहे दंतेवाड़ा के भोले-भाले ग्रामीण आदिवासी –मुड़ामी

 

Dantewada News Today दंतेवाड़ा !   क्षेत्र से लगातार हो रहे पलायन और दूसरे प्रदेशों में छत्तीसगढ़ के मजदूरों की हो रही मृत्यु के संबंध में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि,सरकार रोजगार के बड़े-बड़े दावे करती है, किंतु जिस दंतेवाड़ा जिले में डीएमएफ सहित सीएसआर फंड सबसे ज्यादा है,उस जिले के लोग दो रोटी की तलाश में प्रदेश से बाहर जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर है।उन्होंने कहा कि,इस स्थिति की संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय विधायक देवती कर्मा एवम भूपेश बघेल जी की है।

Dantewada News Today उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि,यह सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि,हमने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1% तक घटा दी है,परंतु लाखों की संख्या में बस्तर के आदिवासी तेलंगाना के भद्राचलम, हैदराबाद ,चेन्नई सहित कई ऐसे शहरों में रोजगार की तलाश में जाने को मजबूर हैं।

इन्होंने बड़े-बड़े वादे करके,झूठ का पुलिंदा बनाकर सत्ता हासिल की थी, परंतु इनके सत्ता में आने के साढ़े चार साल बाद भी,दंतेवाड़ा जिले के आदिवासियों के जीवन में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।स्थिति जस की तस है।

उन्होंने बताया कि,अभी हाल ही में भद्राचलम के लक्ष्मीपुरम में हमारे कटेकल्याण ब्लाक के ग्राम पंचायत गुडसे के युवा दो सगे भाई बुधराम कवासी और छोटा भाई जोगा कवासी जिनकी मृत्यु अंडा फैक्ट्री में कार्य करते वक्त जहरीली गैस के रिसाव के कारण हो गई। दोनो भाई अपने पीछे बूढ़ी मां और पत्नी को विधवा छोड़ कर चल बसे।घर में अब कोई कमाने वाला नहीं रहा।परिवार का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है।

Dantewada News Today  उन्होंने कहा कि,भूपेश बघेल जी यूपी में कोई घटना घटित होती है तो वहां राजनीति करने के लिए 50, 50 लाख का मुआवजा देने के लिए फोटोशूट कराने के लिए पहुंच रहे हैं।

लेकिन जब हमारे बस्तर का कोई आदिवासी इनके घटिया सिस्टम की वजह से मृत्यु का शिकार हो जाता है तो इनके मन में संवेदना नाम की चीज नहीं दिखती है,ना तो इन्होंने उस परिवार के मुआवजा के लिए कोई पहल की है।

मुड़ामी ने सवाल करते हुए कहा कि,जब कांग्रेस सरकार अन्य प्रदेशों में 50,50 लाख दे सकती है तो छत्तीसगढ़ में भी 50,50 लाख का मुआवजा दें।

यह सरकार जिसने बस्तर के हर वर्ग को ठगने का काम किया है,उनके सपनों को लूटने का काम किया है,बर्बाद करने का काम किया है, उसकी असलियत जनता जान चुकी है।

Dantewada News Today   मुड़ामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि,ऐसी क्या मजबूरी है कि बस्तर का युवा अन्य प्रदेशों में जाकर काम करने के लिए मजबूर है।जब से यह कांग्रेस की सरकार आई है रोजगार के अवसर छत्तीसगढ़ सहित बस्तर में पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।आज कर्मचारी से लेकर जवान ,किसान, महिला, बच्चे सब का भविष्य अधर में है।स्थिति दिनों दिन बद से बद्तर हो रहा है,जिसका जवाब आने वाले समय में जनता जरूर देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU