Dantewada News Today कैसे ऑनलाइन गेम बना रहे बच्चों को जुआरी, आइये जानते है?

Dantewada News Today

Dantewada News Today ऑनलाईन चक्करी गेम के जाल में फंसते युवा कर रहे अपने भविष्य को बर्बाद!

– कैसे ऑनलाइन गेम बना रहे बच्चों को जुआरी? सबसे ज्यादा 19 से 25 साल के युवा बन रहे शिकार!

 

 

Dantewada News Today दन्तेवाड़ा । कई कम्पनी कौशल आधारित खेलो की आड़ में विशुद्ध जुए के प्लेटफार्म चला रही हैं। बडी बात यह है कि इन एप्स में बडी मात्रा में विदेशी निवेशको से निवेश लिया हुआ हैं। और उनका एक मात्र उद्देश्य लोगों को जुए की लत लगाना हैं।

इसके अलावा गेम के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाने का धंधा भी जोरो पर हैं। खुलकर कहा जाये तो ऑनलाइन गेम खेलने का धंधा कह सकते हैं। इंटरनेट का ज्ञान रखने वाले लडके हो या लडकी इसी तरह से पैसा कमाने के लिए अग्रसर हो रहे हैं।

ऐसा ही मामला दन्तेवाड़ा शहर में सुनने को आया है, ऑनलाइन चक्करी गेम जिसमें फंस कर बच्चे जुआरी बन रहे हैं। और युवा पीडी अपना भविष्य बर्बाद कर रहा हैं। ऑनलाइन चक्करी गेम में एक आइडी बनाना पडता है, जिसका एक पासवर्ड होता हैं।

इस गेम में आइडी अंको में होतो हैं जिसमें खेलने वाला पैसा जमा करता हैं। शुरूआती के दौर में गेम खेलते वक्त काफी मात्रा में पैसा खेलने वाला जीतता हैं। जिससे वह उसका आदी बन जाता हैं, और लालच के चलते इसमें डूबता चला जाता हैं।

Dantewada News Today  नाम ना बताने की शर्त पर दन्तेवाड़ा के एक युवा ने बताया की ऑनलाइन गेम के चक्कर में उसने 20 लाख रूपये गवाएं हैं। ऑनलाइन गेम खिलाने का धंधा दन्तेवाड़ा में जोरशोर से चल रहा हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन का ध्यान ही नही जा रहा हैं, शहर के मेन मार्केट में कुछ लोगों द्वारा यह ऑनलाइन गेम खिलाया जा रहा हैं।

जिस वजह से यह धंधा फलफूल रहा है, जिसमें गेम खिलाने वाला तो करोड़ो रूपय कमा रहा हैं। मगर खेलने वाला भीखारी हो गया हैं, कई तो कर्जो के बोझ के तले दबे हुए हैं। दन्तेवाड़ा शहर में ऐसा ही ऑनलाइन गेम चलता रहेगा तो ना जाने कितने युवा पीड़ी और बर्बाद हो जायेगें। पुलिस प्रशासन साइबर सेल की मदद से इस गेम पर अंकुश लगा सकती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU