Dantewada News Today अनियमित स्वास्थ्य डी एम एफ संविदा कर्मचारी 3 महीने का भुगतान नहीं होने से परेशान

Dantewada News Today

Dantewada News Today अनियमित स्वास्थ्य डी एम एफ संविदा कर्मचारी 3 महीने का भुगतान नहीं होने से परेशान

Dantewada News Today दंतेवाड़ा ! अनियमित स्वास्थ्य डी एम एफ संविदा कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ संघ के जिला ईकाई जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने अनियमित स्वास्थ्य संविदा पर डी एम एफ मद से नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के लगातार शोषण का विरोध किया है, होली पर्व से पुर्व वेतन भुगतान करने के लिए आग्रह किया गया था, पर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, डाॅक्टर और स्पेशलिस्ट एवं समस्त स्वास्थ्य डी एम एफ संविदा कर्मचारी हतास हो चुके हैं !

Dantewada News Today आखिर कब तक ऐसा होगा, स्वास्थ्य विभाग में जनहित में 24 घंटे सेवाएं देने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्स, ओ टी टेक्नीशियन, समस्त टेक्नीशियन, फार्मेसिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर कम्प्यूटर आपरेटर, जो कि दंतेवाड़ा में वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं, यहां तक कि कोविड 19 कोरोनावायरस जैसे महामारी के समय में भी अपनी शत् प्रतिशत योगदान देकर जन हित में फंर्ट लाइन सेवक बन कर जान कि परवाह किए बगैर हर संभव सेवा देते आ रहे हैं, ऐसे अधिकारी/कर्मचारीयो को प्रोत्साहित करने की जगह शोषण करना अन्याय है !

Dantewada News Today दंतेवाड़ा में एन एम डी सी जैसे खनिजो से लाभ के पश्चात उस लाभ का एक भाग जल जंगल जमीन यानी कि इस क्षेत्र के स्वास्थ्य से लेकर अन्य सुविधाओ के लिए राशि डी एम एफ फंड द्वारा दिया जाता है, उसके पश्चात भी आज 3 माह से उपर हो गया दंतेवाड़ा में डी एम एफ एवं जीवन दीप समिति के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी स्पेशलिस्ट, डाक्टर, स्टाफ नर्स समस्त टेक्नीशियन फार्मेसिस्ट तृतीय चतुर्थ श्रेणी के स्वास्थ्य कर्मचारीयो को समय पर वेतन नहीं देना कितना हद तक सही है, इस बात का संघ संगठन विरोध करता है, और सरकार से अनुरोध करता है !

अपने घोषणा पत्र के अनुसार कि जब तक इन अधिकारी/कर्मचारियों का स्थाई करण, नियमितीकरण, नहीं हो जाता, तब तक किसी भी अधिकारी/कर्मचारीयों के छंटनी किये बगैर हर माह के 5 तरीक से पुर्व वेतन भुगतान करने का जिला प्रशासन को आदेश करें अन्यथा समस्त डाक्टर, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन और सरकार होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU