Dantewada News : गीदम पुलिस ने मड़ई-मेला के दौरान हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

Dantewada News : गीदम पुलिस ने मड़ई-मेला के दौरान हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

Dantewada News : गीदम पुलिस ने मड़ई-मेला के दौरान हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

हत्या के आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान को किया गिरफ्तार |

घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाईल भी जप्त |

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा) 17 अप्रैल 2023 के मध्यरात्रि के बाद ग्राम जावंगा निवासी-लक्ष्मण कवासी गीदम मेले से लापता हो गया था, गीदम पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी में जुटी थी

https://jandhara24.com/news/157772/scientists-claim/
Dantewada News : दिनांक 19 अपै्रल 2023 को नाकापारा वार्ड क्रमांक 13 स्थित दुर्गाप्रसाद गुप्ता के सूने मकान में पुलिस को गुमशुदा लक्ष्मण कवासी का शव अधजले अवस्था में मिली दिनांक 19 अप्रैल 2023 को ही गीदम पुलिस लक्ष्मण कवासी की मृत्यु के संबंध में मर्ग कायम कर जॉच में जुटी दिनांक 16-17 अप्रैल 2023 के दरम्यानी रात्रि मृतक लक्ष्मण

कवासी को गीदम निवासी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के साथ अंतिम बाद देखना पाया गया दिनांक 19 अप्रैल 2023 को मृतक लक्ष्मण कवासी का शव सूने मकान में मिलते ही संदेही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान मोबाईल बंद कर अन्य प्रदेश फरार हो गया12 दिसम्बर 2022 में मृतक लक्ष्मण कवासी के भतीजे राजकुमार कवासी की रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो

गई थी, उक्त रोड़ एक्सीडेंट में आरोपित कार को आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान चला रहा था रोड़ एक्सीडेंट में मृत राजकुमार के परिजन मुख्य रूप से लक्ष्मण कवासी आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान से हर्जाने के रूप में डेढ़ लाख रूपये की मांग कर रहा था

Job In Intelligence Department : खुफिया विभाग में नौकरी पाने का गोल्डन चांस…देखे डिटेल
आरोपी महेन्द्र गुप्ता मृतक के परिजनों को कुल 30,000/- तीस हजार रूपये भुगतान कर चुका था शेष रकम 120000/- रूपये की मांग लक्ष्मण कवासी द्वारा बार-बार आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान से किया जा रहा था ।
दिनांक 16-17.04.2023 के दरम्यानी रात्रि खास गीदम में वार्षिक मड़ई-मेला का आयोजन हुआ था । गीदम के मड़ई-मेला देखने सरहदी जिलों सहित आसपास के हजारों

की भीड़ आयी हुई थीं । ग्राम जावंगा भट्टीपारा निवासी लक्ष्मण कवासी पिता सोमड़ू कवासी उम्र 37 वर्ष अपने अन्य दोस्तों के साथ दिनांक 16.04.2023 के रात्रि लगभग 10.00 बजे मेला देखने गीदम आया था जो दिनांक 17 एवं 18 अपै्रल 2023 तक घर नहीं आया जिस पर लक्ष्मण कवासी की पत्नी जुग्गो कवासी द्वारा थाना गीदम में

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । पुलिस द्वारा गुमशुदा लक्ष्मण कवासी की पतासाजी की जा रही थी कि वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा स्थित दुर्गाप्रसाद गुप्ता के सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी अधजली अवस्था में होने की सूचना मिली जिसकी पहचान कराने पर गुमशुदा व्यक्ति लक्ष्मण कवासी के रूप में हुई जिस पर पुलिस द्वारा

जुग्गोबाई कवासी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर मृतक लक्ष्मण कवासी के शव का पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करायी गई । शव पंचनामा कार्यवाही व प्रारंभिक जॉच में मृतक लक्ष्मण कवासी का शव अधजले अवस्था में मिलने व मृतक की मृत्यु संदेहास्पद प्रतीत होने पर सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा हर पहलुओं पर

घटना की बारीकी से जॉच करने उचित दिशा-निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना में उपलब्ध भौतिक साक्ष्य, गवाहों से पूछताछ एवं घटना

की विस्तृत विश्लेषण करने पर घटना दिनांक 16-17 अप्रैल के दरम्यानी रात्रि मृतक लक्ष्मण कवासी को अंतिम बार मेला में गीदम निवासी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के साथ देखा जाना पाया गया तथा घटना दिनांक के दूसरे दिन से ही संदेही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान का गीदम से अन्यत्र राज्य फरार होना पाया गया । घटना दिनांक से ही गीदम पुलिस द्वारा संदेही की लगातार पतासाजी की जा रही थी |
दिनांक 08.05.2023 को संदेही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के उत्तर-प्रदेश से छत्तीसगढ़ आते ही पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह करता रहा । पुलिस द्वारा प्रस्तुत सभी परिस्थितिजन्य साक्ष्य के सामने आरोपी देर तक न टिक सका और मृतक लक्ष्मण कवासी की हत्या का अपराध कबूल करते हुए बताया कि

दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को गीदम अस्पताल के सामने उसके कार से एक्सीडेंट हो गया था जिसमें जावंगा भट्टीपारा निवासी राजकुमार कवासी (लक्ष्मण कवासी का भतीजा) की मृत्यु हो गई थी । उक्त सड़क दुर्घटना के बाद मृतक राजकुमार कवासी के परिजन मुख्य रूप से लक्ष्मण कवासी द्वारा हर्जाने के रूप में 1,50,000/- एक लाख पचास हजार

रूपये की मांग महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान से की जा रही थी। आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत राजकुमार के परिजनों को दो किस्तों में कुल 30000/- तीस हजार रूपये दिया जा चुका था, शेष रकम 1,20,000/-एक लाख बीस हजार रूपये की रकम लक्ष्मण कवासी द्वारा बार-बार की जा रही थी । घटना दिनांक 16-17

अप्रैल 2023 की दरम्यानी रात्रि गीदम-मेला मड़ई में लक्ष्मण कवासी अत्यधिक नशे में था और मेला घूमने के दौरान महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान से मिलकर पुनः पैसे की मांग करते हुए शराब पिलाने की बात कही गई जिसपर आरोपी महेन्द्र गुप्ता द्वारा मृतक लक्ष्मण कवासी को शराब पिलाने के लिए अपने घर के पीछे वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा गीदम स्थित

दुर्गाप्रसाद गुप्ता के सूने मकान जिसमें कोई नहीं रहता है, ले गया जहॉं लक्ष्मण कवासी को खूब शराब पिलाई एवं वहॉं पर चालाकी करते हुए आरोपी स्वयं शराब नहीं पिया । जब लक्ष्मण कवासी नशे में मदहोश हो गया तब मौका पाकर आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान द्वारा मृतक लक्ष्मण कवासी के गमछा से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी । चॅूंकि

आरोपी के साथ लक्ष्मण कवासी को घूमते हुए मेला में कई लोग देखे थे इसलिये उसका पहचान छिपाने के उद्देश्य से आरोपी द्वारा लक्ष्मण कवासी का शर्ट निकालकर शर्ट के जेब में रखे पैसे 8300/-रूपये और उसका आधार कार्ड को अपने पास रख लिया और दुर्गाप्रसाद गुप्ता के खाली मकान के सामने पूर्व से रखे पुराने इंजन ऑयल को मृतक के शर्ट में

डालकर लक्ष्मण कवासी का चेहरा को माचिस से जला दिया और दरवाजा को बंद कर रस्सी से चिटकनी को बांधकर वहॉं से चला गया । घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी-20-जे-4399, मृतक का आधार कार्ड, 02 नग मोबाईल, नगदी रकम 570/- रूपये आरोपी के पेश करने पर जप्त किया जाकर आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ

शक्तिमान पिता स्व. हरिशंकर गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी-वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा गीदम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है ।
उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझााने एवं आरोपी महेन्द्र गुप्ता की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा, उप निरीक्षक कल्याण सोनवानी, उप निरीक्षक

सुभाष पवार, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र नाग, आरक्षक गिरीश नेताम, सहायक आरक्षक देवचंद नाग, सुकुलधर राणा, श्रीमती बदरी की मुख्य भूमिका रही जिनके लगातार प्रयास के फलस्वरूप उक्त सफलता हासिल हो सकी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU