Dantewada News : मटेनार गांव के बीच धुर्मानाला पर पुलिया नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!

Dantewada News : मटेनार गांव के बीच धुर्मानाला पर पुलिया नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!

Dantewada News : मटेनार गांव के बीच धुर्मानाला पर पुलिया नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!

 

– बरसात के दिनों में धुर्मानाला में पुलिया ना होने से गांव दो भागों में विभाजित!

Dantewada News : दन्तेवाड़ा (आज की जनधारा) 31 मार्च 2023। मटेनार के ग्रामीण कई दशकों से धुर्वापारा में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराते आ रहे हैं। पुल का निर्माण ना होने से धुर्वापारा में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। खास कर बरसात के दिनों में धुर्मा नाला में पानी उफान पर रहता

Dantewada News : मटेनार गांव के बीच धुर्मानाला पर पुलिया नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!
Dantewada News : मटेनार गांव के बीच धुर्मानाला पर पुलिया नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!

https://jandhara24.com/news/150003/raghav-parineetis-marriage/

Dantewada News : है, जिस वजह से धर्वापारा के ग्रामीणों का संपर्क मटेनार ग्राम से कट जाता हैं। उन्हे यदि राशन दुकान, अस्पताल, व पंचायत कार्यालय किसी काम से जाना होतो 08 किलो मीटर की लंबी दूरी तय करनी पडती हैं। ग्रामीणों को मुरकी से बालूद होते हुुए मटेनार घूम कर जाना पड़ता हैं। जिस वजह से लंबी दूरी के साथ उनका समय भी बर्बाद होता हैं।

पुल निर्माण हो जाने से समय के साथ अन्य परेशानियों से भी निजात मिल जायेगी। यह धुर्मानाला गांव मटेनार एवं धुर्वापारा के बीच से हो कर गुजरती हैं। ऐसे में बरसात के दिनों में गांव दो भागों में विभाजित हो जाता हैं। ऐसे में गावं के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि सरपंच, उप सरपंच ने दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा से धुर्वापारा एवं गांव

Bhola Box Office Collection : भोला ने पहले दिन ही बिखेरा ऐसा जलवा, बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका…जानिए पहले दिन की कमाई

मटेनार के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की मांग की हैं। इसके लिए उन्होने कई दफा श्रीमती देवती कर्मा विधायक के निज सहायक को पत्र भी प्रेषित किया हैं। जिसमें पुलिया निर्माण की मांग को रखा हैं। विधायक के निज सहायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के कार्यपालन अभियंता को पुलिया निर्माण के संबंध में पत्र के माध्यम से

Dantewada News : मटेनार गांव के बीच धुर्मानाला पर पुलिया नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!
Dantewada News : मटेनार गांव के बीच धुर्मानाला पर पुलिया नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!

अवगत कराया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मटेनार से धुर्वापारा के बीच पुलिया निर्माण को लेकर विभाग द्वारा कोई ठोस कदम अब तक नही उठाया गया हैं।

– पुलिया के अभाव में वर्षो से हो रहे ग्रामीण परेशान
मटेनार एवं धुर्वापारा के बीच बहने वाली धुर्मानाला में पुलिया नही होने से बरसात के मौसम में ग्रामीणों को कई दशकों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। क्यो कि धुर्मानाला के कारण बरसात में गांव दो हिस्से में विभाजित हो जाता हैं। ऐसे बरसात के दिनों में आवागमन पुरी तरह से ठप हो जाता हैं।

– विधायक से की गई पुलिया निर्माण की मांग
मटेनार के धुर्वापारा में धुर्मानाला में पुलिया नही होने से ग्रामीणों को सबसे अधिक परेशानी हैं। गांव के सुखराम भास्कर ने भारत भास्कर के टीम को बताया की पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीणों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव बना कर दिया हैं। और दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा से पुलिया निर्माण की मांग की हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU