Dantewada News : शासन प्रशासन के प्रयासों से प्रशासनिक सुविधाएं हो रही सुदृढ़

Dantewada News : शासन प्रशासन के प्रयासों से प्रशासनिक सुविधाएं हो रही सुदृढ़

Dantewada News : शासन प्रशासन के प्रयासों से प्रशासनिक सुविधाएं हो रही सुदृढ़

 

नवीन ग्राम पंचायत भवन बन जाने से एक ही छत के नीचे

ग्रामीणों को सभी सुविधाएं हो रही उपलब्ध

Dantewada News : दंतेवाड़ा(आज की जनधारा ) 17 मार्च 2023। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों के विकास हेतु विभिन्न कार्य किए जाते हैं। इन्हीं कार्यों में से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटेपाल अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया गया है।

https://jandhara24.com/news/146904/safecity-app/

Dantewada News : ग्राम पंचायत खुटेपाल वर्ष 2020 से पहले ग्राम पंचायत श्यामगिरी का आश्रित ग्राम था। जिसे बाद में एक नवीन पंचायत बनाया गया। नवनिर्मित ग्राम पंचायत खुटेपाल में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू तौर पर लागू करने एवं ग्रामीणों को शासकीय योजना का लाभ सुगमता से उपलब्ध करवाने के लिए एक प्रशासनिक भवन की आवश्यकता थी।

World Rejecting Tiktok App : टिकटॉक एप को नकारती पूरी दुनिया, अब इस देश में भी हुआ बैन

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नवनिर्मित ग्राम पंचायत खुटेपाल की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए एक नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से प्रदान की गई। अधिकारी एवं तकनीकी सहायक सहित कर्मचारियों की तत्परता एवं प्रयासों से जल्द ही नवीन पंचायत

भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। मनरेगा अंतर्गत इस कार्य में 1.16 लाख मजदूरी राशि, 601 मानव दिवस रोजगार का सृजन हुआ। इससे 36 श्रमिक परिवार लाभांवित हुए। नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो जाने से अब ग्राम पंचायत खुटेपाल के निवासियों को अपना प्रशासनिक भवन मिल चुका है

अब उन्हें जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुगमता से प्राप्त हो रही है साथ ही ग्रामवासी केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए संचालित शासकीय योजनाओं का लाभ ले पा रहें है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU