Dantewada NDRF एनडीआरएफ के द्वारा दन्तेश्वरी तालाब में किया बाढ़ बचाव के लिए मॉक ड्रिल

Dantewada NDRF

Dantewada NDRF एन डी आर एफ के द्वारा दन्तेश्वरी तालाब में किया बाढ़ बचाव के लिए मॉक ड्रिल


Dantewada NDRF दंतेवाड़ा !   जिले में आज दन्तेश्वरी तालाब में तृतीय वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुंडली कटक उड़ीसा के डिप्टी कमांडेंट  जयशंकर सिंह के मार्गदर्शन में बाढ़ बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया। आज सुबह 11 बजे टीम कमांडर निरीक्षक उदयशंकर प्रसाद के साथ 23 अन्य बल सदस्य, नगर सेना, राज्य अग्निशमन सेवा, जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं दंतेवाड़ा चिकित्सा कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से एक मॉक ड्रिल किया गया।

Dantewada NDRF मॉक ड्रिल में एन डी आर एफ टीम द्वारा पानी में फंसे लोगों को नौका द्वारा बचाव किया गया एवं पानी में डूबे व्यक्ति को नाव एवं डीप डायवर की मदद से बचाव का प्रदर्शन किया गया तथा प्राकृतिक आपदा बाढ़ के दौरान व्यक्तियो की जान माल के तत्काल बचाव राहत कैसे उपलब्ध कराया जाएं यह जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दिया गया साथ ही साथ एन डी आर एफ के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी।

मॉक ड्रिल के दौरान लाईफ जैकिट बम्बू स्टीक, जरकीन, पानी बोटल, सूखा नारियल द्वारा बाढ़ आपदा के दौरान कैसे स्थानीय स्तर पर देशी तरीके से बचाव कर सकते है एनडीआरएफ के द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस मॉक ड्रिल मे जनप्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष  पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, नगरसेना कमांडेंट नृसिंह नेताम, पुलिस उपधीक्षक श्री कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सीईओ  कल्पना ध्रुव,तहसीलदार  यशोदा केतारप एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU