Dantewada latest update : पूर्व सरपंच की हत्या के आरोपी 04 माओवादी गिरफ्तार, देखिये Video

 Dantewada latest update :

Dantewada latest update पूर्व सरपंच की हत्या के आरोपी 04 माओवादी गिरफ्तार

Dantewada latest update दंतेवाड़ा !   पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर  सुन्दरराज पी० , उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप  दन्तेवाड़ा रेंज, के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन  एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर ” सुश्री आशारानी  के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहतू दिनांक 04.04.2023 को डीआरजी दन्तेवाड़ा का बल थाना बारसूर के ग्राम तुमरीगुण्डा के मेला में इन्द्रावती एरिया कमेटी के माओवादी के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये आये हुये की आसूचना पर रवाना हुये थे !

http://इसे भी पढ़े :https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

Dantewada latest update मेला स्थल पर पुलिस पार्टी को देखकर 04 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Blue Star : ब्लू स्टार ने लाँच किया किफायती रूम एसी

Dantewada latest update  पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1. राजू उर्फ शिवराम कुंजाम पिता लखमा कुंजाम उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी परलनार, 2. मनकू बेरता पिता रोड्डा बेरता उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी पोच्छाबेड़ा 3. मनीराम कुंजाम पिता स्व० मांडरू कुंजाम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पिड़कापार एवं 4. सुखराम उर्फ प्रकाश मण्डावी पिता स्व० टांगरा मण्डावी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी फुलकुडूम थाना ओरछा जिला नारायणपुर जो प्रतिबंधित माओवादी संगठन में क्रमशः इन्द्रावती एरिया कमेटी सदस्य/ ओरछा एलओएस, कोल्लोकल पंचायत मिलिशिया सदस्य,

Dantewada latest update  कुसमेली पंचायत मिलिशिया सदस्य, कोल्लोकल पंचायत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये जिनके कब्जे से 01 नग काला पिट्ट्ट 01 नग पेन गन, 05 नग .38 बोर का जिंदा राऊंड, 01 नग खाली खोखा, 02 नग चाकू, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोगी की सामाग्री बरामद किया गया।

Dantewada latest update उक्त माओवादी हितामेटा पंचायत के पूर्व सरपंच रामधर अलामी के हत्या में शामिल थे जिनके विरूद्ध थाना बारसूर में पूर्व से अप0 कं0-01/2023 धारा 147, 148, 149, 342, 364, 302 भादवि0, 25 आर्म्सएक्ट, 38(2), 39 (2) विविविनिअधि0 1967 व अप0 कं0 06/2023 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि0 25 आर्म्स एक्ट 38 ( 2 ) 39 (2) विविविनिअधि0, 1967 पंजीबद्ध होने पर आज दिनांक 05.04.2023 को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU