Dantewada Latest News : दंतेवाड़ा के ईदगाह में की गई ईद उल अजहा की नमाज अदा 

Dantewada Latest News :

Dantewada Latest News : सेक्रेटरी मोहम्मद नसीर ने प्रशासन का माना आभार 

 

Dantewada Latest News : दंतेवाड़ा -आज दंतेवाड़ा मुस्लिम जमाअत के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज दंतेवाड़ा ईदगाह में अदा की मुस्लिम समाज के सेक्रेटरी मोहम्मद नसीर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल अजहा की नमाज दंतेवाड़ा के पेशे इमाम मौलाना शम्शुर रहमान ने पढ़ाई.सेक्रेटरी ने बताया कि दंतेवाड़ा थाना प्रभारी विजय पटेल और उनकी टीम और पुलिस प्रशासन का सहयोग हमेशा हम लोगों के साथ रहा.हम अंजुमन इस्लामिया कमेटी दंतेवाड़ा की तरफ से पुलिस प्रशासन और थाना प्रभारी का दिल से धन्यवाद करते हैं और आगे भी उनका धन्यवाद करते रहेंगे.कोई भी त्योहार होता है!

Dantewada : गुणवत्ताहीन निर्माणों पर प्रशासनिक ख़ामोशी, तूफान के संकेत तो नहीं

Dantewada Latest News : पुलिस प्रशासन हमेशा हर समाज के लिए तैयार रहते हैं बक़रीद की नमाज अदा करने के बाद हाथ दुआ के लिए उठते हैं देश में अमन और शांति की दुआ की जाती है.उसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां देते हैं मोहम्मद नसीर सेक्रेटरी साहुल हमीद मोहम्मद इस्लाम (राजु)शेख फिरोज अस्मत ख़ान मोहम्मद लाल शाह मो०रईस अयूब खान सहित बड़ी संख्या में जमात के लोग शरीक थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU